featured भारत खबर विशेष मनोरंजन

जाने कैसे मनाया बॉलीवुड सितारों ने करवाचौथ, ये लोग रहे इस साल खास

2019 1570192263 जाने कैसे मनाया बॉलीवुड सितारों ने करवाचौथ, ये लोग रहे इस साल खास

नई दिल्ली। पूरे देश में गुरुवार को करवा चौथ का त्यौहार मनाया गया और महिलाओं ने अपने पति के लिए व्रत रखा और रात में चांद देखकर व्रत खोला। इस क्रम में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी करवा चौथ मनाया और करवा चौथ के लिए स्पेशल लुक में दिखाई दीं। कई एक्ट्रेस तो ऐसी थीं, जिन्होंने कल अपना पहला करवा चौथ मनाया और सभी बेहद खुबसूरत लग रही थीं।

Untitled 5 जाने कैसे मनाया बॉलीवुड सितारों ने करवाचौथ, ये लोग रहे इस साल खास

बता दें कि इस साल दीपिका पदुकोण, प्रियंका चोपड़ा, पूजा बत्रा, नीति मोहन, सांसद नुसरत जहां ने अपना पहला करवाचौथ मनाया। करवा चौथ के व्रत के साथ ही एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं और उनके फैन पेज भी करवा चौथ स्पेशल फोटो शेयर कर रहे हैं। वहीं कई एक्टर्स ने भी करवा चौथ के मौके पर अपनी अर्धांगिनी यानी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर प्यार का इजहार किया है।

anushka जाने कैसे मनाया बॉलीवुड सितारों ने करवाचौथ, ये लोग रहे इस साल खास

जहां शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के लिए व्रत रखा और पूरे रिवाज के साथ व्रत खोला। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने कैलिफॉर्निया में करवा चौथ सेलिब्रेट किया और इस दौरान उनके साथ कई दोस्त भी दिखाई दिए। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा माथे पर सिंदूर लगाए दिखाई दीं। रवीना टंडन में भी लाल जोड़े में दिखाई दीं और चांद की पूजा कर अपना व्रत खोला।

priyanka जाने कैसे मनाया बॉलीवुड सितारों ने करवाचौथ, ये लोग रहे इस साल खास

वहीं ट्रेंडिंग कपल में से एक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी करवा चौथ का त्यौहार मनाया। अनुष्का ने अपने पति विराट के साथ फोटो भी शेयर की है, जिसमें अनुष्का रेड साड़ी और चूड़े पहनी हुई नजर आईँ। उन्होंने सिर पर सिंदूर लगा रखा था, जिस पर प्रियंका चोपड़ा, नीति मोहन ने भी कमेंट किया है।

ravina जाने कैसे मनाया बॉलीवुड सितारों ने करवाचौथ, ये लोग रहे इस साल खास

Related posts

सारा हत्याकांड: CBI ने अमनमणि के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र

kumari ashu

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान-पाकिस्तान में आए भूकंप में 21 लोगों की मौत, भारत में भी लगे झटके

Rahul

Bomb Cyclone In America: अमेरिका में बम चक्रवात का कहर, अब तक 18 लोगों की मौत, 5200 उड़ानें रद्द

Rahul