Uncategorized लाइफस्टाइल

अदरक की चाय ज्यादा सेवन से हो सकते हैं नुकसान, आइए जानें

tea 5c9dad101cc46 अदरक की चाय ज्यादा सेवन से हो सकते हैं नुकसान, आइए जानें

अदरक की चाय को काफी लोग पीना पसंद करते हैं। अदरक वैसे तो हमारे लिए बहुत लाभदायक होती है। इसमें कई औषधीय गुण होते हैं, लेकिन अदरक की चाय का बहुत अधिक सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

डायरिया
अदरक की चाय का अत्याधिक सेवन डायरिया के खतरे को बढ़ा सकता है। अदरक खाने को तेजी से पचाने का काम करता है, जिसके कारण बैचानी की समस्या हो सकती है।

ब्लड प्रेशर
अदरक की चाय उन लोगों के लिए लाभदायक मानी जाती है जिनका ब्लड प्रेशर हाई होता है। लेकिन जिन लोगों का ब्लड प्रेशर सामान्य है, या कम है उनके लिए अदरक चाय नुकसानदायक हो सकती है। इसके सेवन से उनको चक्कर और कमजोरी की शिकायत हो सकती है।

बाल झड़ने की समस्या
अदरक की चाय का अधिक पीने से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। अदरक में जिंजरोल नामक तत्व पाया जाता है। जिंजरोल बालों को बढ़ने से रोक सकता है।

जलन
अदरक की चाय का अधिक पीने से जलन की समस्या हो सकती है। अदरक में पाया जानेवाला जिंजरोल पेट में ज्यादा एसिड पैदा कर सकता है, जो जलन का कारण बन सकता है।

नींद
अदरक की चाय का अधिक सेवन आपकी नींद में बाधा बन सकती है। अदरक की चाय को सोने से पहले पीने से बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें :- उत्तराखंड में मिले ओमिक्रॉन के तीन और नए केस, संख्या हुई 4

Related posts

UP News: लखनऊ में स्कूल से लौट रही बच्ची लिफ्ट में फंसी, 20 मिनट के बाद सुरक्षित निकाला बाहर

Rahul

अपने चेहरे पर नहीं चाहते हो किसी भी तरह के दाग-धब्बे और दाने, तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगा लाभ

Rahul

सीएम रावत ने गायक सुरेश वाडकर से मुलाकात की

Rani Naqvi