देश भारत खबर विशेष

जानिए कौन हैं कुलभूषण जाधव और क्या है पाकिस्तान का दावा

kulbhushan jadhav जानिए कौन हैं कुलभूषण जाधव और क्या है पाकिस्तान का दावा

कुलभूषण मामले में संसद से सड़त तक संग्राम जारी है। इस मामले को संसद के दोनों सदनों में जोरदार तरीके से उठाया गया।तो वहीं राज्यसभा में बयान देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि हर हाल में जाधव को बचाएगा भारत।

sushma swaraj in rajya sabha जानिए कौन हैं कुलभूषण जाधव और क्या है पाकिस्तान का दावा

सुषमा स्वराज ने बयान देते हुए कहा कि, कुलभूषण ने कुछ भी गलत नहीं किया है। पाकिस्तान के सजा के ऐलान को भारत सुनियोजित हत्या ही मानेगा। उनके पास किसी भी तरह के जासूसी के सबूत नहीं मिले है। इससे पाकिस्तान क्या छिपाना चाहता है? लेकिन इतना जरुर है कि इस फैसले का भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर सीधा असर पड़ेगा।

इसके साथ ही स्वराज ने कहा कि वो लगातार कुलभूषण के माता-पिता से संपर्क में हैं। उन्होंने उनसे तीन बार मुलाकात की और 6 बार फोन पर बात कर चुकी है। वो केवल उनका ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष का बेटा है। भारत सरकार इस मुद्दे पर काफी गंभीर है। उन्हें पूरी मदद दी जाएगी और हर हाल में जाधव को बचाया जाएगा। फिर चाहे आउट ऑफ वे ही क्यूं ना पड़े। सुप्रीम कोर्ट का बड़े से बड़ा वकील खड़ा करना तो बहुत छोटी बात है हम राष्ट्रपति तक भी जाएंगे।

Related posts

भारत से तवांग लेना चाहता है चीन, जानिए क्या है इसकी खास वजह?

shipra saxena

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं होंगे ‘अतुल्य भारत’ अभियान का चेहरा

Rahul srivastava

जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन अब भी भारतीय उपमहाद्वीप के लिए खतरा

Rani Naqvi