featured यूपी

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए अशोक अग्रवाल, MSME को देंगे बढ़ावा

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए अशोक अग्रवाल, MSME को देंगे बढ़ावा

लखनऊ: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारी समिति ने अशोक अग्रवाल को आईआईए का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। सोमवार को आगरा में समिति द्वारा आयोजित एक बैठक में ये निर्णय लिया गया है। बता दें कि इस बैठक का संचालन करे रहे आईआईए के चुनाव अधिकारी और पूर्व अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया है।

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए अशोक अग्रवाल, MSME को देंगे बढ़ावा

जानिए कौन हैं अशोक अग्रवाल

बता दें कि साल 1960 में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जन्मे अशोक अग्रवाल ने एम.कॉम किया है। साल 1887 में उन्होंने विद्या प्लाई एंड बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपना उद्योग शुरू किया। वे 1998 से आईआईए से जुड़े हुए हैं और पूर्व में एसोसिएशन में चैप्टर, डिवीजनल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदों पर कार्यरत रहे। वर्तमान में अशोक अग्रवाल आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर थे।

एमएसएमई को बढ़ावा देना मेरी प्राथमिकता: अशोक अग्रवाल

नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला और कहा कि, ‘मेरी प्राथमिकता सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वैश्विक प्रतिस्पर्धी के मौहोल में बढ़ावा देना और सरकारों के साथ बातचीत करके एमएसएमई सेक्टर के अनुकूल नीतियों और योजनाओं को तैयार करने में मदद करना होगा।’ उन्होंने कहा कि एमएसएमई को बढ़ावा देना पहली प्राथमिकता होगी।

Related posts

अदिति सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी के साथ सगाई की खबरों का किया खंडन

Rani Naqvi

बुजुर्ग दंपति ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार, कहा-अब जीने का कोई मतलब नहीं

Breaking News

पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का किया ऑनलाइन लोकार्पण

Neetu Rajbhar