उत्तराखंड

नामांकन दाखिले में किशोर उपाध्याय का नाम गलत, शिकायत दर्ज

Kishor नामांकन दाखिले में किशोर उपाध्याय का नाम गलत, शिकायत दर्ज

देहरादून। उत्तराखंड में जैसे जैसे विधानसभा नजदीक आते जा रहे हैं राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं, पहले टिकट बंटवारे को लेकर राज्य में हलचल और विरोध प्रदर्शन देखने को मिला और अब एक नया मामला सामने आता दिख रहा है। प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक अब देहरादून से कांग्रेस के उम्मीदवार किशोर उपाध्याय के नामांकन में पेंच दिखता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि किशोर उपाध्याय ने नामांकन के दौरान जो डाक्यूमेंट्स लगाए हैं उसमें उनका नाम गलत लिखा हुआ है।

Kishor नामांकन दाखिले में किशोर उपाध्याय का नाम गलत, शिकायत दर्ज

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक किशोर उपाध्याय ने नामांकन पत्र के साथ डाक्यूमेंट्स लगाए हैं उनमें पैन कार्ड में उनका नाम किशोरी लाल उपाध्याय लिखा हुआ है। इस बात की आपत्ति आर्येन्द्र शर्मा के अधिवक्ता ने जताई है। नाम को लेकर आपत्ति जाहिर करते हुए अधिवक्ता ने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि इस बावत आरओ सहसपुर को लिखित रुप में आपत्ति दर्ज कराई गई है।

आपको बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश सेठी ने इस बात की जानकारी दी है। यहां आपको बता दें कि किशोर उपाध्याय, उत्तराखंड के सहसपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

Related posts

उत्पल कुमार सिंह और यूपी के प्रमुख सचिव राजीव कुमार के बीच परिसंपत्तियों और आस्तियों के बटवारे को लेकर बैठक

Rani Naqvi

भाजपा महानगर की कार्यकारिणी के गठन की कवायद शुरू, इच्छुक कार्यकर्ताओं से मांगे आवेदन

Rani Naqvi

उत्तराखंड में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बढ़ी ठंडक

Samar Khan