Breaking News featured यूपी

किसानों का रेल रोको आंदोलन, मेरठ में ट्रैक पर बैठे किसान

किसानों का रेल रोको आंदोलन, मेरठ में ट्रैक पर बैठे किसान

मेरठ: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन लगातार जारी है। इसी बीच गुरुवार (18 फरवरी) को किसानों ने रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर मेरठ रेलवे स्‍टेशन घेर लिया है। किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं।

यह भी पढ़ें: विधान सभा के बाहर सपा नेताओ की गिरफ्तारी ,सरकार पर भड़के अखिलेश     

नए कृषि किसानों के विरोध में किसान संयुक्‍त मोर्चा ने 18 फरवरी को ‘रेल रोको कार्यक्रम’ का आह्वान किया था। इसी के मद्देनजर किसानों ने रेलवे स्‍टेशनों पर धावा बोल दिया है। किसान मेरठ के कैंट रेलवे स्‍टेशन के ट्रैक पर बैठ गए हैं। वहीं, पुलिस अधिकारी किसानों से रेलवे ट्रैक से हटने की अपील कर रहे हैं, लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं हैं।

कैंट रेलवे स्‍टेशन पर ट्रैक पर बैठे किसान

कैंट स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने रेलवे ट्रैक घेर लिया और ट्रैक पर ही बैठ गए हैं। हालांकि, किसानों के पहुंचने से पहले कैंट स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया। किसानों को पहले कैंट रेलवे स्टेशन में घुसने दिया गया, लेकिन जब उन्‍होंने ट्रैक घेर लिया और उसी पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे तो पुलिस अधिकारी किसानों से ट्रैक से हटने की अपील कर रहे हैं। मगर, किसान हट नहीं रहे हैं। उनका कहना है कि वह शाम चार बजे तक किसी भी हाल में रेलवे ट्रैक से नहीं हटेंगे। वह सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

 

 

रेल चक्‍का जाम आंदोलन शुरू

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भाकियू ने उत्‍तर प्रदेश में जिला स्तर पर रेल चक्का जाम आंदोलन शुरू कर दिया है। उत्‍तर प्रदेश समेत कई राज्‍यों में किसाना ‘रेल रोक आंदोलन’ के माध्‍यम से अपना आक्रोश दिखा रहे हैं। हालांकि, इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के साथ स्‍टेशनों पर पीएससी बल भी तैनात किया गया है। किसानों का रेल रोको आंदोलन आज 12 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा।

Related posts

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले पर जताई सहमति, राज्य में नहीं होगा गणेश चतुर्थी उत्सव

Nitin Gupta

मजबूत बूथ समितियों के निर्माण से बूथ विजय का संकल्प पूरा होगा : स्वतंत्रदेव सिंह

Shailendra Singh

श्रमिक परिवारों को कराएंगे निशुल्क धार्मिक यात्रा: सुनील भराला

bharatkhabar