featured देश

किसान आंदोलन में तेज हुई सियासत, कांग्रेस करेगी 72 घंटों का सत्याग्रह

ज्योति किसान आंदोलन में तेज हुई सियासत, कांग्रेस करेगी 72 घंटों का सत्याग्रह

मध्यप्रदेश। किसानों के आंदोलन को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है और आने वाले वक्त में तो किसान आंदोलन पर सियासत और भी ज्यादा गर्माने के आसार लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने मंदसौर में किसानों पर चली गोलियों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार से 72 घंटों के सत्याग्रह का ऐलान कर दिया है। बुधवार को सीएम शिवराज भी मंदसौर जाकर पीड़ित किसानों से मिलने वाले हैं। ऐसे में मंगलवार को मंदसौर में पीड़ित किसानों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता ज्योतिराधित्य सिंधिया पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। फिर क्या था, हाई वोल्टेज ड्रामे के बीज पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में लिया।

ज्योति किसान आंदोलन में तेज हुई सियासत, कांग्रेस करेगी 72 घंटों का सत्याग्रह

सत्याग्रह करने से पहले सिंधिया ने इंदौर से लेकर मंदसौर तक रैली की और रास्ते में उनकी सभा का भी आयोजन किया गया। वही गिरफ्तारी होने के बाद शाम को पर्सनल बॉन्ड पर सिंधिया को रिहा कर दिया गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी। वही सिंधिया से पहले पुलिस ने हार्दिक पटेल को भी गिरफ्तार किया था। जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के वक्त पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दी थी ऐसे में 5 किसानों की मौत हो गई थी। किसानों की मौत के बाद आंदोलन और भी ज्यादा भड़क गया था। ऐसे में गुस्साए किसानों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था, किसानों का गुस्सा सांतवे आसमान पर होने के कारण किसानों ने एक पुलिस थाने को भी आग के हवाले कर दिया था। इसी के बाद से इस मामले ने राजनीतिक दौर शुरू कर दिया था।

ज्योतिरादित्य सिंधिया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का कहना था कि धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। इसके बाद सिंधिया ने अपने बयान में पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए अकेला जाने की बात कही थी। ऐसे में सिंधिया बुधवार से 72 घंटों के सत्याग्रह पर बैठने वाले हैं। किसानों की मौत के बाद उन्होंने सीएम शिवराज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इस मोर्चे की कमान उन्होंने अपने ही हाथ में ले रखी है। सिंधिया का कहना है कि सरकार ने एक एक कर किसानों को अपने निशाने पर लिया है, किसानों ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती जिन्होंने बेगुनाह किसानों पर गोली चलाई है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा और कहा कि सीएम ने हालात सामान्य नहीं होने तक उपवास नहीं तोड़ने की बात कही थी ऐसे में सीएम ने दूसरे ही दिन अपना उपवास तोड़ दिया।

Related posts

बाहर से ट्रकों में भरकर लाई जा रही है शराब, पुलिस हो रही मालामाल- लालू यादव

Pradeep sharma

केजरीवाल- जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को नहीं कहा

Pradeep sharma

डीएवी राष्ट्रीय खेल का हुआ शानदार आगाज, 3 हजार छात्राऐं दिखाएंगी अपनी प्रतिभा

mahesh yadav