featured मनोरंजन

ऑनलाइन रिलीज हुई कीर्ति सुरेश की नई फिल्म ‘पेंगुइन’, जाने क्या रहा रिव्यू

penguin ऑनलाइन रिलीज हुई कीर्ति सुरेश की नई फिल्म 'पेंगुइन', जाने क्या रहा रिव्यू

मुंबई। नैशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुकीं ऐक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की नई फिल्म ‘पेंगुइन’ ऑनलाइन रिलीज कर दी गई है। यह एक सस्पेंस-थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है जिसमें एक प्रेगनेंट महिला अपने खोए हुए 6 साल के पहले बच्चे की खोज में लगी हुई है और इसी दौरान उसके साथ बहुत सारी अप्रत्याशित घटनाएं होती हैं। इस फिल्म का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था और यह तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज की गई है।

क्या है कहानी

एक बच्चा जंगल में लगी एक मूर्ति की ओर जाता है, उसका पालतू कुत्ता उसे ऐसा करने से रोकता है लेकिन तभी एक चार्ली चैपलिन का मास्क पहने व्यक्ति उस बच्चे को मार देता है। यहीं से शुरू होती है ‘पेंगुइन’ की कहानी। हत्यारा बच्चे की बॉडी को लेकर झील में चला जाता है। इस बच्चे की मां रिदम (कीर्ति सुरेश) घटना के लिए खुद को जिम्मेदार मानती है। घटना का इतना गहरा असर होता है कि उसकी अपने पति रघु (लिंगा) से शादी भी खतरे में पड़ जाती है।

इसके बाद रिदम की शादी गौतम (माधमपट्टी रंगराज) से हो जाती है। पुलिस को लगता है कि वह 6 साल का बच्चा मर गया है लेकिन रिदम ऐसा नहीं मानती है। फाइनली रिदम अपने बच्चे को कैसे ढूंढती है और उस मास्क वाले हत्यारे से कैसे बचती है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

https://www.bharatkhabar.com/rahul-gandhi-surrounds-bjp-with-bloody-showdown-in-china/

जाने मूवी का रिव्यू

डायरेक्टर ईश्वर कार्तिक की फिल्म पहले सीन से ही दर्शकों को बांध लेती है। कीर्ति सुरेश ने एक प्रेगनेंट महिला और अपने खोए हुए बच्चे की मां का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया है। फिल्म का पहला हाफ दर्शकों को बांधे रखता है और चीजें तेजी से बदलती हैं। इंटरवल तक दर्शकों को कई चौंकाने वाले सीन मिलेंगे।

फिल्म में सस्पेंस क्रिएट करने की काफी कोशिश की गई है लेकिन इसे ठीक से लिखा नहीं गया है। बाद में फिल्म के कुछ दृश्य जरूरत से ज्यादा नाटकीयता से भरे हुए लगते हैं। फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट के करने के लिए कुछ रखा ही नहीं गया है। लिंगा ओवरऐक्टिंग करते लग रहे हैं जबकि माधमपट्टी रंगराज ऐक्टिंग करने में ही असहज लग रहे हैं। बाद में ट्विस्ट के नाम पर दर्शक खुद को ठगा सा महसूस कर सकते हैं।

Related posts

Flood In Himachal: हिमाचल प्रदेश से 30,000 पर्यटकों को सुरक्षित किया रेस्क्यू, एनएच-5 हुआ बहाल

Rahul

केएम जोसेफ की पदोन्नति पर पुनर्विचार के लिए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने बुलाई कॉलेजियम बैठक

Rani Naqvi

गोंडा से अपहरण बच्चा सकुशल बरामद, पुलिस और STF का संयुक्त मिशन कामयाब

Rani Naqvi