featured देश बिहार राज्य

बिहार: दरभंगा से सांसद कीर्ति झा आजाद पर अमर्यादित और असंसदीय भाषा इस्तेमाल करने का लगा आरोप

कीर्ति झा आजाद

नई दिल्ली:बिहार के दरभंगा से सांसद और बीजेपी से निलंबित हुए नेता कीर्ति झा आजाद पर अमर्यादित और असंसदीय भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। दरभंगा जिले में तैनात एक प्रशासनिक पदाधिकारी ने आजाद पर गाली-गलौज करने और औकात में रहने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अधिकारी ने इस मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री से की है। इस पर आजाद ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि या तो वह अधिकारी माफी मांगे नहीं तो मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार हो जाएं।

 

kirti बिहार: दरभंगा से सांसद कीर्ति झा आजाद पर अमर्यादित और असंसदीय भाषा इस्तेमाल करने का लगा आरोप

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों और सुरक्षाबलों के बीच हंगामे के बाद देर रात किसान क्रांति यात्रा खत्म
दिल्लीः UN ने पीएम मोदी को ‘चैंपियंस ऑफ अर्थ’ आवार्ड से सम्मानित किया

 

दरभंगा जिले में गोपनीय शाखा में पदस्थापित विशेष कार्य पदाधिकारी पुष्पेश कुमार ने कीर्ति पर उक्त आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकरी से की है। अपनी शिकायत में कुमार ने लिखा है कि उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के सिलसिले में आजाद को फोन किया था और उन्हें आने को कहा।

 

कुमार का कहना है कि इस पर आजाद भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। अधिकारी ने शिकायत में लिखा, “सांसद ने फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तुम्हारी औकात कैसे हुई मुझे फोन करने की। मैं 20 साल से सांसद हूं। जाओ मेरे पीए से बात करो।”

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गांधी जयंती पर पदयात्रा की
महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के बाद अब ओडिशा में भी प्लास्टिक पर लगा बैन

 

By: Ritu Raj

Related posts

आंध्र प्रदेश में टीवी डिबेट में बीजेपी नेता पर बरसे चप्पल,तस्वीरें हुई वायरल

Yashodhara Virodai

राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

Srishti vishwakarma

जल्द चमकेंगे देश के रेलवे स्टेशन

kumari ashu