Breaking News featured राज्य

ब्लड डोनेशन के लिए जागरूकता फैलान पैदल यात्रा पर निकला यह शख्स, अभी तय कर चुका है 6000 किलोमीटर का सफर

blood donation ब्लड डोनेशन के लिए जागरूकता फैलान पैदल यात्रा पर निकला यह शख्स, अभी तय कर चुका है 6000 किलोमीटर का सफर

भारत में हर साल खून की कमी के चलते हो रही 12,000 से भी ज्यादा लोगों की मौत को देखते हुए किरण वर्मा ने नई पहल शुरू की है। किरण सिंपली ब्लड के संस्थापक हैं। 33 वर्षीय किरण ने देशभर में रक्तदान के बारे में जागरूकता फैलाने का निश्चय किया है।

 

blood donation ब्लड डोनेशन के लिए जागरूकता फैलान पैदल यात्रा पर निकला यह शख्स, अभी तय कर चुका है 6000 किलोमीटर का सफर
Kiran Verma (Source: ANI Twitter)

 

उन्होंने 26 जनवरी को अपना सफर श्रीनगर की लाल चौक से शुरू किया था। अब तक किरण अपने इस मुहिम के तहत 6,000 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर चुके हैं। इश मुहिम के तहत वह अब तक उदयपुर, वडोदरा, चेन्नै और बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। अब वह केरल पहुंचे हैं।

 

 

उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए बनाए गए डेटाबेस से जोड़ने का है जिससे की जरूरत के समय पर खून मिल सके। वह कहते हैं कि वह अपने सफर के दौरान कम से कम 1.5 लाख लोगों को डेटाबेस से जोड़ना चाहते हैं। वह लोगों को रक्तदान को व्यापार बना चुके दलालों से बचने के लिए भी सतर्क करते हैं।

 

Related posts

अदरक को जानलेवा बना कमाते थे मुनाफा, छापेमारी में आया सच सामने

piyush shukla

रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा, प्रदेश में दोबारा होगा भाजपा सरकार का आगाज़

Kalpana Chauhan

उन्नाव रेप केस में कोर्ट ने सुनाया फैसला, पीड़िता को इंसाफ, दोषी को मिली उम्रकैद सजा

Rani Naqvi