featured Breaking News देश

किरण बेदी ने वीआईपी कारों के सायरन पर लगाई रोक

Kiran Bedi किरण बेदी ने वीआईपी कारों के सायरन पर लगाई रोक

पुदुच्चेरी। अपने कामों से अलग पहचान बनाने वाली पूर्व महिला आईपीएस किरण बेदी ने एक और बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में पुदुच्चेरी में नियुक्त हुई उपराज्यपाल बेदी ने पुदुच्चेरी में अति विशिष्ट लोगों (वीआईपी) की कारों में सायरनों के इस्तेमाल पर उन्होंने प्रतिबंध लगा दिया है।

Kiran Bedi

इन कारों में उपराज्यपाल के वाहन भी शामिल हैं। एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ियों को सायरन के इस्तेमाल में छूट दी गई है। इस बाबत पुडुचेरी की उपराज्यपाल और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने आदेश जारी किया है।

वर्ष 1982 में दिल्ली में एशियाई खेलों और वर्ष 1983 में गोवा में सीएचओजीएम बैठक के दौरान यातायात व्यवस्था संभाल चुकी किरण ने यह भी निर्देश दिया कि आवागमन किसी भी तरह से बाधित न हो इसके लिए वीआईपी लोगों की कारों के लिए यातायात नहीं रोके जाएंगे।

उपराज्यपाल के सचिव की ओर से रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यातायात पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि यातायात के नियमन के लिए पर्याप्त संख्या में जवान मौजूद हों और इस नियमन के दौरान न तो यातायात रोका जाए और न ही यात्रियों को असुविधा हो।

Related posts

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति और PM मोदी अगले हफ्ते सिंगापुर में करेंगे मुलाकात,द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा

mahesh yadav

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान शनिवार को होगा

Rani Naqvi

आज से फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, जानिए किसको और कैसे लगेगी डोज

Rahul