Breaking News featured दुनिया

किम जोंग को लेकर नरम पड़े ट्रंप, कहा किम से बातचीत करना चाहुंगा

tramp किम जोंग को लेकर नरम पड़े ट्रंप, कहा किम से बातचीत करना चाहुंगा

वॉशिंगटन। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच में अपनी-अपनी परमाणु क्षमता को लेकर जारी शीतयुद्ध नरम पड़ता हुआ नजर आ रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व में शांति के लिए उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन के साथ नरम रुख अख्तियार करने के संदेश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले किम ने भी नरम रुख अपनाते हुए दक्षिण कोरिया को लेकर अपना रवैया बदला लिया था। ट्रंप  किम-जोंग से बातचीत के लिए तैयार है। एफ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा था कि वो किम से बात करने के लिए तैयार है क्योंकि इसमें कोई आपत्ति नहीं है। tramp किम जोंग को लेकर नरम पड़े ट्रंप, कहा किम से बातचीत करना चाहुंगा

ट्रंप ने आगे कहा कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया फिलहाल आगामी प्योंगयांग विंटर ओलंपिक खेलों के बारे में बातचीत कर रहे हैं, जोकि एक बड़ी शुरुआत है। ट्रंप ने कहा कि अगर मैं इसमें शामिल नहीं होता तो वे इस समय अोलंपिक के बारे में बात नहीं कर रहे होते। ट्रंप ने कहा कि वो चाहते हैं कि उत्तर कोरियाई खिलाड़ी नौ फरवरी से 25 फरवरी के बीच होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लें और खेलों के समापन के बाद पड़ोसी देशों के बीच फिर से बातचीत शुरू हो।

 

गौरतलब है कि ट्रंप और किम के बीच हाल के दिनों में काफी तीखी बयानबाजी हुई है और दोनों ने एक दूसरे को ‘पागल, सनकी’ जैसे शब्दों से संबोधित भी कर चुके हैं। जहां ट्रंप ने किम को रॉकेट मैन कहकर उनका मजाक उड़ा चुके हैं तो वहीं किम भी ट्रंप को सनकी बुढ़ा कह चुके हैं।  बता दें कि दोनों एशियाई देशों के बीच नौ जनवरी को उच्च स्तरीय वार्ता का रास्ता खोलने के लिए शनिवार को दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच प्रारंभिक स्तर की वार्ता हुई थी, जोकि दोनों देशों के बीच दो साल से भी अधिक समय के बाद पहली बार हुई थी।

Related posts

लखनऊ में 3 जुलाई से बदलेगा पार्क खुलने का समय, जानिए नया टाइम

Shailendra Singh

चीन को मुंहतोड़ जबाब देने के लिए सिख रेजिमेंट के जवान उठा लाए चीनी अफसर..

Mamta Gautam

10 महीने में 11वीं बार मोदी गुजरात दौरे पर..

Srishti vishwakarma