देश राज्य

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में नदी में गिरी बस, 13 की मौत, तीन

mumbai

मुंबई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर के नजदीक एक बस के पंचगंगा नदी में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रेस्क्यू टीम ने नदी से बस और शवों को निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि यह सभी धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे।

mumbai
mumbai

बता दें कि ये हादसा बीते शुक्रवार को रात करीब 11 बजे हुआ। बस में कुल 15 लोग सवार थे, जो एक धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक, बस की रफ्तार काफी तेज थी। बस शिवाजी ब्रिज से पहले बेकाबू हुई और डिवाइडर तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। बस के गिरते ही वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही नदी में कूद कर बचाव के काम में जुट गए।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और क्रेन की मदद से बस को निकाला। हालांकि, तब तक 12 लोग दम तोड़ चुके थे। हादसे को देखते हुए लोगों की का कहना है कि ड्राइवर नशे में था। जिसकी वजह से वो तेज रफ्तार बस चला रहा था और बस आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और नदी में गिर गई। कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर को नींद का झोका आ गया जिससे बस नदी में गिर गई।

Related posts

हार्दिक के ऑफर पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा उनकी बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं

Breaking News

वाड्रा के सहयोगियों पर ED का छापा, कांग्रेस ने बताया बदले की कार्रवाई

Ankit Tripathi

बयान के बाद फंसे अश्विनी चौबे, आरजेडी ने की माफी मांगने की मांग

Pradeep sharma