featured देश यूपी

मेरठ में गवाहो की हत्या और उनको धमकी देने का सिलसिला जारी है

06 76 मेरठ में गवाहो की हत्या और उनको धमकी देने का सिलसिला जारी है

मेरठ। मेरठ में गवाहो की हत्या और उनको धमकी देने का सिलसिला जारी है। गांव के प्रधान और देवर ने भाभी और भतीजी को गवाही देने पर दी जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद सहमी हुई पत्नी और बेटी पुलिस से सुरक्षा की  गुहार लगाने सरधना थाना क्षेत्र पहुंचे। गांव में बबलू की हत्या के मामले में मृतक का भाई लगातार पत्नी पर फैसले और गवाही न देने का दबाव बना रहा है। हैरत की बात यह है कि मृतक के भाई ने ही इस हत्या में मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक की पत्नी सुमन ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी और अपनी बेटियों की जान को खतरा बताया है। हालांकि मृतक की पत्नी सुमन को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है।

 

06 76 मेरठ में गवाहो की हत्या और उनको धमकी देने का सिलसिला जारी है

 

वहीं 12 फरवरी को सुबह सात बजे झिटकरी निवासी बबलू जब अपने घर पर ही नहा रहा था तो उसी समय प्रधान सत सिंह अतुल विपिन सुजीत जाट आए और बबलू की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस संबंध में बबलू के छोटे भाई महेंद्र ने सरधना थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में मृतक की पत्नी सुमन और उसकी बेटी सोनम मुख्य गवाह हैं कुछ दिन बाद कोर्ट में दोनों की गवाही होनी है महेंद्र की गवाही चल रही है सुमन का आरोप है कि उसका देवर महेंद्र उस पर दबाव बना रहा है कि हमने इस मुकदमे में पैसे ले लिए हैं और तू भी फैसला कर ले। यदि उसने फैसला नहीं किया तो उसे हत्या की धमकी दी जा रही है। एसएसपी ऑफिस आई सुमन ने बताया कि उसका देवर महेंद्र और दूसरा देवर दोनों आरोपियों से मिल गए हैं।

वहीं इसलिए उसे खतरा है कि वह कोर्ट में भी आरोपियों के पक्ष में ही गवाही देंगे। उसने एसएसपी से मांग की है कि महेंद्र के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाए। क्योंकि वह उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। उस ने आशंका जताई है कि उसके परिवार के साथ किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है पुलिस ने सुमन को आश्वासन दिया है कि उसको पूरी सुरक्षा दी जायगी वो किसी से बिना डरें अपनी गवाही दे।

Related posts

नहीं देखी होगी ऐसी खुदकुशी, मरने से पहले मनाया मौत का जश्न

Rani Naqvi

दक्षिण कोरिया में कोरोना के नए स्ट्रेन ने की एंट्री! पहले केस की हुई पुष्टि

Shagun Kochhar

दीपावली के दिन ये उपाय करने से कभी नहीं होगी घर में सुख-सम्रद्धि और धन की कमी!

Hemant Jaiman