मनोरंजन featured

दबंग सरकार का ट्रेलर रिलीज, काजल राघवानी के साथ ऐसे फरमा रहे हैं इश्क

दबंग सरकार का ट्रेलर रिलीज, काजल राघवानी के साथ ऐसे फरमा रहे हैं इश्क

नई दिल्ली। भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की आगामी फिल्म ‘दबंग सरकार (Dabang Sarkar)’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। खेसारी लाल यादव के दमदार एक्शन और काजल राघवानी की मस्त अदाओं वाला ये ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया है और इसे अभी तक 13 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के अलावा फिल्म में आकांक्षा अवस्थी भी हैं। ‘दबंग सरकार’ में खेसारी लाल यादव पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रहे हैं।

दबंग सरकार का ट्रेलर रिलीज, काजल राघवानी के साथ ऐसे फरमा रहे हैं इश्क
दबंग सरकार का ट्रेलर रिलीज, काजल राघवानी के साथ ऐसे फरमा रहे हैं इश्क

दबंग सरकार

फिल्म को योगेश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। ‘दबंग सरकार’ में खेसारी के अपॉजिट आकांक्षा अवस्‍थी और दीपिका त्रिपाठी हैं। ‘दबंग सरकार’ के दो गानों में सिजलिंग काजल राघवानी भी हैं, जिनकी जोड़ी खेसारी लाल के साथ भोजपुरी सिने स्‍क्रीन पर काफी पॉपुलर है। खेसारी लाल की इस साल कई फिल्में अब तक रिलीज हो चुकी है, जो दर्शकों को पसंद भी आई हैं।

खेसारी लाल का लुक किसी साउथ फिल्‍म के सुपर स्‍टार से कम नहीं है. योगेश राज मिश्रा ने फिल्‍म का ट्रेलर जारी होने के बाद दावा किया कि ‘दबंग सरकार’ ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म होगी, जो लोगों को खूब पसंद आने वाली है। फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ लोगों के बीच भोजपुरी के लिए सकारात्‍मक सोच लाने की कोशिश है। फिल्‍म को हमने काफी उन्‍नत तकनीक और स्‍टेंडर्ड के हिसाब से बनाया है, जो ट्रेलर में देखा जा सकता है। पहले ही हमने टीजर के वक्‍त बता दिया था कि ट्रेलर चौंकाने वाला होगा। योगश ने बताया कि ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग लखनऊ में की गई है और यह अब तक की भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्‍म है। फिल्‍म के निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा की मानें तो पूरे देश की इंडस्‍ट्री का ध्‍यान अपने ओर खींचेगी।

ये भी पढ़ें:-

पैसे मांगने आई गरीब महिला के साथ खेसारी लाल यादव ने किया कुछ ऐसा, हमेशा रहेगा याद

Related posts

राजस्थान सरकार ने 2000 डॉक्टरों और 9000 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ की भर्ती जल्द कराने का लिया फैसला

Rani Naqvi

भारत बायोटेक ने सरकार को सौंपा डेटा, तीसरे चरण के ट्रायल में कोवैक्सीन 77.8% असरदार

pratiyush chaubey

12 साल बाद दिल्ली सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट सुनाएगा फैसला

shipra saxena