December 7, 2023 3:03 am
खेल

खेलो इंडिया बैडमिंटन: गोविंद कृष्णा ने शीर्ष वरीय ध्रुव रावत को हराया

khelo india

नई दिल्ली। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के बैडमिंटन स्पर्धा के लड़कों के वर्ग में केरल के गोविंद कृष्णा ने उत्तराखंड के शीर्ष वरीय ध्रुव रावत को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। गोविन्द ने दूसरे दौर के मुकाबले में मात्र 26 मिनट में ध्रुव को सीधे सेटों में 21-18, 21-15 से शिकस्त दी।

khelo india
khelo india

बता दें कि दूसरे दौर के अन्य मुकाबलों में तेलंगाना के कोया साइ चरन ने हरियाणा के अनुष राव गर्ग को 21-11, 21 से,अरूणाचल के ला ताकुम ने तमिलनाडु के आर विकास प्रभु को 21-9, 24-22 से,उत्तर प्रदेश के आकाश यादव ने अपने ही राज्य के रंजन यादव को 19-21, 21-12, 21-8 से, तमिलनाडु के सतीश कुमार ने आन्ध्र प्रदेश के आर. प्रणय को 15-21, 21-8, 21-11 से, मणिपुर के मैसनाम मेयराबा ने कर्नाटक के तेजस कालोकर को 21-14, 21-12 से,महाराष्ट्र के रोहन गुरबानी ने हरियाणा को जयंत राना को 21-13, 2-17 से और मध्य प्रदेश के अमित राठौर ने दिल्ली के अर्जुन रेहानी को 23-21, 22-20 से मात दी।

Related posts

India Team For Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान

Rahul

LIC ने पैरालम्पिक 2020 के रजत पदक विजेता सुहास एल. वाई. को 50 लाख का चेक सौंप कर किया सम्मानित

Rani Naqvi

युवराज के सामने खुद को कल्ब क्रिकेटर समझता है ये खिलाड़ी

Rani Naqvi