featured Breaking News देश

खड़गे ने साधा मोदी पर निशाना, कहा रेलवे किसी की निजी संपत्ति नहीं

Maliikarjun kharge खड़गे ने साधा मोदी पर निशाना, कहा रेलवे किसी की निजी संपत्ति नहीं

नई दिल्ली। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने आज लोकसभा सत्र के दौरान सरकार द्वार बदले गए बजट सत्र पर सवाल उठाया है, उन्होंने कहा है कि सरकार मनमाने तरीके से काम कर रही है, सरकार द्वारा रेलबजट को एकसाथ पेश करने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे किसी एक की नहीं पूरे देश की संपदा है। खडगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नोटबंदी कर सरकार ने लोगों को परेशान करने का काम किया है।

Maliikarjun kharge खड़गे ने साधा मोदी पर निशाना, कहा रेलवे किसी की निजी संपत्ति नहीं

शशिकला के सीएम बनने को लेकर उठाए सवाल- रविवार को एआईडीएमके विधायक दल का नेता चुने जाने और ओ. पन्नीसेल्वलम के इस्तीफे के बाद तमिलनाडु की राजनीति में तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है कि अब वहां की अगली मुख्यमंत्री चिनम्मा यानि शशिकला होने जा रही है। लेकिन, विपक्षी दल शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, चूंकि शशिकला नटराजन पार्टी की प्राथमिक सदस्य नहीं हैं लिहाजा वह इस पद के हकदार नहीं हैं। खड़ने ने आगे कहा कि अगर ऐसे लोग सरकार चलाएंगे तो लोकतंत्र में अच्छा संदेश नहीं जाएगा।

दूसरी तरफ डीएमके नेता टीकेएस एलेनगोवन ने कहा कि कोई भी पार्टी लोगों की इच्छा के विरूद्ध नहीं जा सकती है। विधायक भले ही शशिकला को चुने लेकिन लोग शशिकला को मुख्यमंत्री को तौर पर चुनते हैं या नहीं ये आगे देखनेवाली बात होगी। डीएमके नेता ने आगे कहा कि वे एआईडीएमके के अंदरूनी मामले में दखल तो नहीं देंगे क्योंकि वह उनकी पार्टी है। लेकिन, 2011 में जब से एआईडीएमके पार्टी तमिलनाडु की सत्ता में आई है तब से राज्य का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

Related posts

यूपी में नियंत्रित हो रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 3981 नए मरीज

Shailendra Singh

अमरनाथ हमले को याद दिलाते हुए बीजेपी पर बरसे फारूख अबदुल्ला

Rani Naqvi

वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, आज से वनडे सीरीज की शुरुआत

Rahul