featured यूपी

केजीएमयू की इस पहल से अब कोरोना जांच में आएगी तेजी, जानिए कैसे

कोरोना की जांच

लखनऊ: राजधानी में कोरोना जांच की प्रक्रिया को और तेजी से बढ़ाने के लिए केजीएमयू की तरफ से एक पहल की गई है। यहां के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच की क्षमता को दोगुना करने पर जोर दिया जा रहा है।

हर दिन 15 हजार की होगी जांच

मिली जानकारी के अनुसार हर दिन 15000 नमूनों की जांच आसानी से हो जाएगी। इसी बारे में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपग्रेडेड कोविड-19 टेस्टिंग लैब का लोकार्पण हो गया है, इसका उद्घाटन ग्राउंड हॉल में किया गया। मौजूदा समय में जहां केजीएमयू में 6000 से 8000 लोगों की जांच हो रही है, वहीं आने वाले समय में इसे बढ़ाकर ₹15000 कर दिया जाएगा।

बढ़ी RT-PCR मशीन की संख्या

कोरोना की जांच करने के लिए RT-PCR की तकनीक सबसे कारगर होती है। अभी तक विभाग में सिर्फ चार मशीनें उपलब्ध थी, अब 3 और ऐसी मशीन बढ़ाई जा रही हैं। ऐसे में कुल मिलाकर 7 मशीनों का इस्तेमाल करके कोरोना की जांच तेजी से की जा सकेगी। इतना ही नहीं, जीनोम सीक्वेंसिंग पर भी काम लगातार किया जा रहा है। आने वाली तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पहले से ही स्वास्थ्य व्यव्स्थाओं को और बेहतर करने की बात कह रही है।

Related posts

तेज बारिश और आंधी को लेकर हाई अर्लट जारी, मंगलवार को स्कूल रहेंगे बंद

rituraj

आज तय होंगे 4 MLC के नाम, यूपी चुनाव से पहले इन जातियों को मनाने में जुटी BJP

Shailendra Singh

Haryana News: पानीपत में टीजीटी का पेपर लीक, 5 सॉल्वर गिरफ्तार

Rahul