Breaking News यूपी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की रायबरेली में हुई शादी, जानिए क्या रही तैयारी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की रायबरेली में हुई शादी, जानिए क्या रही तैयारी

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लिए शुक्रवार की शाम काफी खुशियों वाली रही। उनके बेटे की शादी रायबरेली में संपन्न हुई। कार्यक्रम सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। इसके साथ ही आम लोगों की इस शादी में एंट्री नहीं हुई।

कौशांबी से आई रायबरेली बारात

केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश की शादी हरिशंकर मौर्य की बेटी से हो रही है। शाम 7:00 बजे बारात कौशांबी से रायबरेली पहुंची। डिप्टी सीएम लखनऊ से इसमें हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। पूरे रस्मो रिवाज के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। इस दौरान सुरक्षा के भी इंतजाम दिखाई दिए, कार्यक्रम स्थल को चारों ओर से पंडाल की मदद से बंद कर दिया गया था। इस कार्यक्रम में कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

गांव में तैनात रहा पुलिस बल

शादी कार्यक्रम को देखते हुए गांव में पहले से ही तैयारियां हो रही थी। सड़क को और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल पहले से ही गांव में तैनात था। हालांकि ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं हुई, लेकिन फिर भी वीआईपी लोगों की उपस्थिति के कारण सुरक्षा व्यवस्था को भी चुस्त-दुरुस्त रखा गया। उप मुख्यमंत्री के बेटे की शादी पिछवारा निवासी हरिशंकर मौर्य की बेटी से हुई।

Related posts

भारतीय वायुसेना का 88वाँ स्थापना दिवस, प्रदर्शन में राफेल भी शामिल

Aditya Gupta

UP: कोरोना से लखनऊ में हालात बदत्‍तर, मुख्‍यमंत्री की अहम बैठक

Shailendra Singh

देवभूमि में थम गया चुनाव प्रचार, 15 फरवरी को होगा मतदान

shipra saxena