Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

केशव प्रसाद मौर्या करेंगे आरओबी का भूमि पूजन, जानें कितनी लागत से होगा निर्माण

9e4a8eb4 003a 407d 85ed fc33965104b9 केशव प्रसाद मौर्या करेंगे आरओबी का भूमि पूजन, जानें कितनी लागत से होगा निर्माण

प्रयागराज। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी शहरों और कस्बों की तस्वीर बदलने के लिए प्रत्येक दिन प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा आए दिन किसी न किसी योजना की शुरूआत की जाती रहती है। इसके साथ ही आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने आरओबी का भूमि पूजन करेंगे। इसी बीच उन्होंने प्रयागराज वासियों को बड़ी सौगात दी है। डिप्टी सीएम 2 लेंन रेल उपरगामी सेतु निर्माण की रखेंगे नींव रखेंगे। सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में अथक प्रयास किए जा रहे हैं।

मजार से बड़ा बघाड़ा पर सेतु निर्माण की नींव रखी जाएगी-

बता दें कि राज्य की उन्नति और प्रगति के लिए सरकार द्वारा आए दिन किसी न किसी योजना का शिलान्यास किया जाता रहता है। जिसका फायदा जनता को ही मिलता है। इसी बीच आज डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने आरओबी का भूमि पूजन करेंगे। मजार से बड़ा बघाड़ा पर सेतु निर्माण की नींव रखी जाएगी। इसके साथ ही आरओबी 5280 लाख की लागत से बनेगा। जानकारी के अनुसार आरओबी की लंबाई 737.525 मीटर होगी। योगी सरकार द्वारा राज्य की तस्वीर बदलने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।

Related posts

आनंदपाल एनकाउंटर- घायल पुलिसकर्मियों को मिलेगा गलेंट्री अवॉर्ड और डिपार्टमेंडल प्रमोशन

Pradeep sharma

अमरनाथ यात्रा से पहले हो रही तैयारी, गुफा खोलने का पहला वीडियो आया सामने

Rani Naqvi

कोरोना योद्धाओं के समर्थन में उतरीं मायावती, सरकार को घेरा

sushil kumar