यूपी

अपराध के नए रिकॉर्ड बनाने में लगी सपा और बसपाः मौर्य

keshav parsad maurya अपराध के नए रिकॉर्ड बनाने में लगी सपा और बसपाः मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पहले चरण के चुनाव होने में अब 48 घंटे का समय बचा हुआ है ऐसे में राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती दलितों को धोखा देते हुए जातिगत नफरत फैलाकर सत्ता में आना चाहती हैं। जबकि सपा के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और घोटालेबाज कांग्रेस एक साथ मिलकर सत्ता हड़पने की साजिश रचकर फिर से जनता को लूटने के लिए तिकड़म लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाथी और सपा-कांग्रेस का ये साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीबों के कल्याण, आम जनता को समृद्ध बनाने और प्रदेश को अपराध-भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के सपने की राह में रोड़ा बन रहा है।

keshav parsad maurya अपराध के नए रिकॉर्ड बनाने में लगी सपा और बसपाः मौर्य

मौर्य ने कहा कि एक ओर मोदी ने मुद्रा योजना के जरिए प्रदेश के 53 लाख से ज्यादा लोगों को उद्यमी बनाकर आर्थिक ताकत दी और सूबे में भाजपा सरकार बनने पर युवाओं के लिए लिए 70 लाख नए रोजगार पैदा करने की योजना पर काम कर रहे हैं। वहीं सपा, बसपा व कांग्रेस भ्रष्टाचार और अपराध के नए रिकार्ड बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह एक ओर भाजपा नौजवानों को रोजगार, किसान की फसल को बेहतर दाम, गरीबों का उत्थान, दलितों-पिछड़ों को आर्थिक पहचान सुनिश्चित करने के लिए जाति व धर्म से परे होकर काम कर रही है, तो दूसरी ओर अखिलेश सरकार में भर्तियों में घोटालेबाजी करके बेरोजगार नौजवानों को लूटने का काम किया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश की कमान में प्रदेश के विकास प्राधिकरण लूटखसोट का अड्डे बन गए हैं और यादव सिंह, गायत्री प्रजापति जैसे घोटालेबाजों को सरकारी धन, आम जनता की संपदा और प्राकृतिक संसाधनों की लूट की खुली छूट मिली हुई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह यूपीए शासन काल में हर महीने कहीं न कहीं हो रहे बम विस्फोट की वारदातों का मोदी सरकार ने अन्त कर दिया। वहीं सपा शासन काल में 1 लाख 30 हजार महिलाओं पर हमला, हिंसा, अपराध और उनकी इज्जत पर हाथ डालने जैसी जघन्य वारदातें हुईं।

Related posts

सीएम अखिलेश ने किया लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन

piyush shukla

अलीगढ़ कांड के बाद एक्शन में यूपी पुलिस 20 दिन में कच्ची शराब की 72 भट्ठियां ध्वस्त

Shailendra Singh

अपर्णा यादव ने बीजेपी ज्वाइन करने का बताया कारण, कहा- बीजेपी ने देश को बचाया

Saurabh