featured देश

…और फंस गए बीजेपी अध्यक्ष , कमल निशान के साथ किया था मतदान

keshav prshad ...और फंस गए बीजेपी अध्यक्ष , कमल निशान के साथ किया था मतदान

इलाहाबाद। यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य अब एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं, सूत्राें से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक 23 फरवरी को विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में हुए मतदान में केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है। इलाहाबाद में जब बीजेपी अध्यक्ष अपने पोलिंग बूथ पर मतदान करने गए तो उन्होंने अपने जैकेट पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह लगाया हुआ था।

keshav prshad ...और फंस गए बीजेपी अध्यक्ष , कमल निशान के साथ किया था मतदान

जानकारियों के मुताबिक विपक्षी पार्टियों ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है। मामले को संज्ञान में लेते हुए लाहाबाद के डीएम संजय कुमार ने केशव प्रसाद मोर्य से जुड़े इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच बैठा दी है और रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है। मामले पर सफाई देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वह हमेशा अपने सदरी पर कमल निशान चिन्ह लगाकर रखते हैं, वोटिंग के समय जाते वक्त वह स्टीकर निकालना भूल गए, इसके पीछे उनका कोई मकसद नहीं था, हालांकि अगर चुनाव आयोग को इस मामले में कोई गलती नजर आती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही कर सकती है।

 

Related posts

SC की टिप्पणी से ओवैसी सहमत, ‘सिनेमा हॉल देशभक्ति दिखाने की जगह नहीं’

Pradeep sharma

जानिए क्यों यूपी से सटा नेपाल बार्डर होने वाला है सील, 7 जिलों से सटी सीमा होगी बंद

Aditya Mishra

अदालत ने डीके शिवकुमार की न्यायिक हिरासत 15 अक्टूबर तक बढ़ाई

Trinath Mishra