featured देश राज्य

केरल : सबरीमाला का धर्मस्थल मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला, एंट्री के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबरीमाला केरल : सबरीमाला का धर्मस्थल मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला, एंट्री के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

केरल में अभी भी कोरोनावायरस की रफ्तार तेज है। लेकिन केरल के विश्व प्रसिद्ध सबरीमाला के धर्मस्थल को श्रद्धालुओं के लिए खोलने के अनुमति दे दी गई है। भगवान अय्यप्पा के इस  मंदिर में कन्नी महीने के मासिक पूजन करने के लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मंदिर पहुंची। 

जारी आदेश के मुताबिक श्रद्धालुओं को 21 सितंबर तक मासिक पूजा करने की इजाजत दी गई। साथ ही मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी भक्तों के पास को कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

साथ ही मंदिर के परिसर के अंदर कोविड-19 नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।

इसी के साथ ही मंदिर में प्रत्येक दिन केवल 15000 लोग ही एंट्री कर सकते हैं जिसके लिए भक्तों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के 48 घंटे के भीतर ही होना चाहिए।

हालांकि अभी भी केरल में कोरोनावायरस की रफ्तार तेज है यहां बीते 24 घंटे में लगभग 22,182 नए मामले सामने आए है। और 178 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में फिलहाल अभी भी 1,86,190 सक्रिय मरीज मौजूद है।

Related posts

पत्नी और बेटे को कांग्रेस ने दी नौकरी, सिद्धू ने ठुकराया ऑफर

rituraj

झारखंड विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण में पांच बजे मतदान खत्म होने तक कुल वोटिंग 64.4 प्रतिशत मतदान दर्ज

Rani Naqvi

नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, बोले- ‘हमें जनता चुनकर भेजती है, ये राजतंत्र नही लोकतंत्र है’

rituraj