Breaking News featured देश

पंजाब कैंपेन की बागडोर खुद संभालेंगे केजरीवाल, 15 दिन रहेंगे दिल्ली से दूर

Arvind Kejriwal पंजाब कैंपेन की बागडोर खुद संभालेंगे केजरीवाल, 15 दिन रहेंगे दिल्ली से दूर

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 दिनों तक दिल्ली से दूर रहेंगे और उनकी गैर मौजूदगी में दिल्ली की कमान उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया संभालेंगे। बता दें कि केजरीवाल ने ये फैसला अपनी थ्रोट सर्जरी करवाने और पंजाब के दौरे के चलते लिया है।

Arvind Kejriwal

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सर्जरी कराने से पहले केजरीवाल चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पंजाब जाएंगे। जहां वो पार्टी के नेताओं से मिलेंगे तथा जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे। उसके बाद 12 सितंबर को वे बेंगलुरु रवाना होंगे, जहां अगले दिन उनका ऑपरेशन है।

बता दें कि केजरीवाल ने अपने पंजाब के दौरे की जानकारी वोटर्स को संबोधित करते हुए एक वीडियो में दी थी जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं 8 सितंबर को पंजाब आ रहा हूं और 11 सितंबर तक वहीं रहूंगा। इसके बाद मैं 13 को सर्जरी के लिए बैंगलुरु जाऊंगा और 10 दिनों के लिए दूर रहूंगा। उसके बाद मैं फिर पंजाब लौटूंगा और अब मैं सीधे तौर पर पंजाब कैंपेन की बागडोर संभालूंगा। इसलिए परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी को एक के बाद एक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है पहले जहां दिल्ली के मंत्री सेक्स सीडी में फंसे तो दूसरी ओर आप विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिलीप पांडे के अलावा, संजय सिंह और दुर्गेश पाठक पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Related posts

दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी समेत सात लोगों से नोटिस भेजकर पूछे 26 सवाल

Shubham Gupta

उर्वशी रौतेला ने लगाया 24 कैरेट सोने का आई शैडो, अरब फैशन वीक में आईं नजर

Hemant Jaiman

1 फरवरी 2023 का राशिफल, जानिए आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul