Breaking News featured देश

जंग के इस्तीफे से हैरान केजरीवाल ,दिल्ली की कमान संभाल सकते हैं बैजल

anil baijal with najeeb जंग के इस्तीफे से हैरान केजरीवाल ,दिल्ली की कमान संभाल सकते हैं बैजल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच हमेशा से कई मुद्दों पर मतभेद रहा है लेकिन गुरुवार शाम को नजीब जंग के इस्तीफ ने उन्हे भी सकते में डाल दिया। जिसके बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, नजीब जंग का इस्तीफा किसी आश्चर्य से कम नहीं, उन्हें भविष्य के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं।

 

जिस समय जंग ने इस्तीफा दिया उस समय केजरीवाल रांची में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। केजरीवाल के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करते हुए कहा, तमाम खट्टे मीठे अनुभवों के बावजूद कह सकता हूँ कि नजीब जंग साहब के साथ हमने मिलकर दिल्ली के लिए बहुत अच्छा काम किया। भविष्य के लिए शुभकानाएं।

 

हालांकि जंग के इस्तीफे के बाद सुगबुगाहट जारी है और पद छोड़ने की वजह का साफतौर पर पता नहीं चल पा रहा है आखिर उन्होंने अचानक से इस्तीफा क्यों दिया। इन्हीं सब के बीच आज सुबह केजरीवाल ने जंग से उनके राजनिवास पर जाकर मुलाकात की। लेकिन मुलाकात के बाद जब दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछा गया कि उन्होंने पद क्यों छोड़ा जवाब में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इसको लेकर निजी कारणों का हवाला दिया है।

अब दिल्ली की कमान संभालेंगे अनिल बैजल:-

दिल्ली उपराज्यपाल के अचानक इस्तीफे के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच ऐसी खबरें आ रही है अब दिल्ली की कमान बाजपेयी सरकार में गृह सचिव रहे अनिल बैजल संभालेंगे। बैजल दिल्ली में डीडीए के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं इसके अलावा प्रसार भारती में सीईओ का पदभार भी संभाल चुके हैं।

anil-baijal-with-najeeb

इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा सवाल:

नजीब जंग के इस्तीफे को लेकर कयासों का दौरा जारी है लेकिन कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर कोई तो वजह होगी कि जंग को ये कदम उठाना पड़ा। इसके साथ ही अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेस में सरकार से पूछा कि हम जानना चाहेंगे के उपराज्यपाल ने अचानक इस्तीफे के पीछे क्या वजह है?

ajay-makan

जानिए कौन है अनिल बैजल?

-1969 बैच के आईएएस अधिकार रहे हैं

-अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में बतौर गृह सचिव के तौर पर काम किया

-डीडीए के वाइस चेयरमैन पद पर भी कार्य किया

-एयर इंडिया के सीएमडी और प्रसार भारती के सीईओ रहे

-2006 में शहरी विकास सचिव के पद से रिटार हुए

Related posts

गढ़वाल आयुक्त डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने कोटद्वार तहसील परिसर का किया निरीक्षण

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: जल जीवन मिशन के तहत हजारों ग्रामीणों को मिल रहा लाभ

pratiyush chaubey

जेडीयू बिहार के बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगी, नीतीश कुमार ने लिया अहम फैसला

bharatkhabar