Breaking News featured देश

केजरीवाल और बैजल के बीच DTC बसों के किराए को लेकर छिड़ी ‘जंग’

ANIL BAIJAL KEJRIWAL केजरीवाल और बैजल के बीच DTC बसों के किराए को लेकर छिड़ी 'जंग'

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-राज्यपाल के बीच फिर से जंग छिड़ गई है। खबरों की मानें तो अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार की डीटीसी बसों के किराए में कटौती की फाइल वापस लौटा दी है। दरअसल दिल्ली सरकार ने डीटीसी बसों के किराए में 75 फीसदी कटौती के प्रताव की फाइल बैजल को दी थी लेकिन उन्होंने फाइल लौटा दी है जिसके चलते दोनों में टसल शुरु हो गई है।

ANIL BAIJAL KEJRIWAL केजरीवाल और बैजल के बीच DTC बसों के किराए को लेकर छिड़ी 'जंग'

जानिए पद छोड़ने के बाद जंग के केजरीवाल पर क्या लगाया आरोप 

कुछ दिन पहले दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर सत्येंदर जैन ने दिसंबर में डीटीसी बसों के किराए नॉन एसी के लिए 5 रुपये और एसी के लिए 10 रुपये करने की घोषणा की थी जिसे बैजल ने बुधवार को वापस लौटा दिया है और सरकार से प्रस्ताव पर दोबारा विचार करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने तर्क भी दिए है। उन्होंने कहा, इस पर वित्त मंत्रालय से चर्चा नहीं की गई, पहले ही घाटे में चल रही डीटीसी की मौजूदा हालत पर भी ध्यान देना चाहिए था जैसे अहम बिन्दु शामिल है।

Related posts

फर्जी मुठभेड़ों में सिख युवकों की हत्या में दोषी पुलिसकर्मियों की समय पूर्व रिहाई से खफा है अकाली दल

Trinath Mishra

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर एएसआई की रिपोर्ट “साधारण राय” नहीं है: सुप्रीम कोर्ट

Trinath Mishra

हाथरस केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

Aman Sharma