featured देश मध्यप्रदेश राज्य

केजरीवाल ने पूंछा पीएम मोदी से सवाल कहा, क्या हिंदू-मुस्लिम करने से भारत बनेगा नंबर वन?

15 52 केजरीवाल ने पूंछा पीएम मोदी से सवाल कहा, क्या हिंदू-मुस्लिम करने से भारत बनेगा नंबर वन?

इंदौर: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि पीएम जिस हिसाब से ‘हिंदू-मुस्लिम’ कर रहे हैं उससे साफ है कि बीते चार सालों में केंद्र सरकार ने कुछ भी हासिल नहीं किया। केजरीवाल का ये बयान पीएम मोदी के आजमगढ़ दौरे के दौरान दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर सिर्फ मुसलमानों की पार्टी होने का आरोप लगाया था।

पीएम नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल
पीएम नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल

एक कार्यक्रम के दौरान दिया बयान

बता दें कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। आपको बता दें कि बीते शनिवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के मुसलमानों की पार्टी होने पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा था कि ये सिर्फ मुस्लिम मर्दों की पार्टी है या मुस्लिम औरतों की भी पार्टी है। उनका इशारा तीन तलाक के मामले की ओर था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली सीएम केजरीवाल का मोदी सरकार पर तंज कहा, मोदी सरकार अंबानी की जेब में

हिंदू-मुस्लिम से बनेगा भारत नंबर- 1

इस दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी के सामने सवाल खड़े किए और कहा कि क्या हिंदू-मुस्लिम करने से भारत दुनिया का नंबर एक देश बन जाएगा? उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ पीएम मोदी हिंदू-मुस्लिम का राग अलाप रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका नैनो-टेक्नॉलजी और जपाना, फ्रांस, इंग्लैंड जैसे देश बड़ी तकनीक के लिए काम कर रहे हैं।

शिक्षा को बताया एकमात्र विकल्प

केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा एकमात्र ऐसा विकल्प है जो देश को नंबर वन बना सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी केंद्र सरकार ने पिछले 70 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में काम नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय लोग सबसे ज़्यादा बुद्धिमान होते हैं। लेकिन गंदी राजनीति की वजह से बड़ी आबादी को साक्षर बनने से रोका जा रहा है।

Related posts

तहसीलदार की कार्यप्रणाली के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया कार्य का बहिष्कार, गृह सचिव को भेजी शिकायत

Rahul

तमिलनाडु में डीएमके के विधायक की  कोरोना वायरस से मौत

Rani Naqvi

9 जनवरी को कांग्रेस में शामिल होंगे सिद्धू !

Anuradha Singh