Breaking News featured देश राज्य

दिल्लीवालों को केजरीवाल ने दी एक और सौगात, जीबी पंत में मिलेगी 50% की छुट

kajariwal 1 दिल्लीवालों को केजरीवाल ने दी एक और सौगात, जीबी पंत में मिलेगी 50% की छुट

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने दिल्लीवालों को सौगात देते हुए जीबी पंत अस्पताल में आरक्षण दिया है। सरकार ने अपने फैसले में कहा है कि दिल्ली वालों को जीबी पंत अस्पताल में इलाज के दौरान 50 फीसदी की छूट मिलेगी। इसी के साथ जीबी पंत अस्पताल के 714 बेड में से 357 बेड अब दिल्ली वालों के लिए आरक्षित होंगे। बता दें कि जीबी पंत दिल्ली सरकार के सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में से एक है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार जल्द ही ऐसी नीति लाने वाली है, जिसके तहत सड़क पर कोई एक्सीडेंट होगा तो पीड़ित को नजदीक के किसी भी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया जा सकेगा और इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।

kajariwal 1 दिल्लीवालों को केजरीवाल ने दी एक और सौगात, जीबी पंत में मिलेगी 50% की छुट

गौरतलब है कि अभी तक ये होता है कि अगर सड़क पर दुर्घटना होती है तो पुलिस या दूसरे लोग पीड़ित को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाते हैं, क्योंकि ये पता नहीं होता था कि पीड़ित शख्स निजी अस्पताल का खर्च दे पाने की हालत में है या नहीं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली की सीमा में अगर किसी की भी सड़क पर कोई दुर्घटना होती है, चोट लगती है, कोई आग से जलता है या किसी पर तेजाब से हमला होता है, तो फिर वह शख्स देश के किसी भी हिस्से का निवासी हो, उसके इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।

सरकारी अस्पतालों में तो पहले से मुफ्त इलाज की सुविधा है, अब इसमें प्राइवेट हॉस्पिटल भी शामिल कर दिए गया हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि दिल्ली में हर साल करीब 8 हजार एक्सीडेंट होते हैं जिसमें 15-20 हजार लोग चोटिल होते हैं और करीब 1600 लोगों की जान चली जाती है.सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम इसको एलजी के पास भेजेंगे और जल्द ही इसको मंजूरी मिलने की संभावना है।

Related posts

लखनऊ में आजादी महोत्सव, सिविल अस्पताल में संपन्न हुआ झंडारोहण कार्यक्रम

Shailendra Singh

शहजर रिजवी ने बढ़ाया मेरठ का मान, शूटिंग के लिए ओलंपिक में हुआ चयन

Aditya Mishra

भारतीय सिनेमा की स्वाधीनता संग्राम में महत्पूर्ण भूमिका

mohini kushwaha