Breaking News featured देश

ब्रिटेन में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, सीएम केजरीवाल ने केंद्र से ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स रोकने को कहा

59f72106 2bcc 44b4 8128 560b13d32b05 ब्रिटेन में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, सीएम केजरीवाल ने केंद्र से ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स रोकने को कहा

नई दिल्ली। जैसा कि सबको पता ही है कि कोरोना की चपेट में आने से कोई भी देश बच नहीं पाया है। आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। इसके साथ ही कुछ देशों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार कर अपने यहां के नागरिकों को देनी शुरू कर दी है। इसी बीच यह भी देखा जा रहा है कि कुछ देशों में कोरोना के मामले अचानक से फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है। जिसके चलते रविवार को सख्त पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लागू किया गया है। ब्रिटेन में बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाई जाए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह ट्वीट ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद किया है। इस नए स्ट्रेन को सुपर स्प्रेडर माना जा रहा है।

कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहले से ज्यादा खतरनाक है-

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमण की दर अचानक से बढ़ गई है। जिसे देखते हुए रविवार से सख्त पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लागू किया गया है। फिलहाल अचानक से बढ़ी कोरोना संक्रमण की दर के कारण बेल्जियम और नीदरलैंड ने रविवार को यूके से उड़ानें निलंबित कर दीं है। जिसके चलते मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, “यूके में कोरोना के नए म्यूटेशन का पता चला है जो कि सुपर स्प्रेडर है, मैं केंद्र सरकार के अपील करता हूं कि यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाई जाए। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कहना है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहले के मुकाबले 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैल रहा है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण से बाहर हो रही है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं लगाया जा सका है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहले से ज्यादा खतरनाक है या नहीं और हाल ही में जारी हुई कोरोना वैक्सीन इस पर आसरदार होगी या नहीं। फिलहाल नीदरलैंड, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे नए स्ट्रेन का पता चला है।

यूरोपीय देशों ने अपनी सीमाओं को बंद करना शुरू कर दिया है-

यूनाइटेड किंगडम के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए स्ट्रेन पर चर्चा करने के लिए सोमवार को अपने संयुक्त निगरानी समूह की तत्काल बैठक बुलाई है। यूके में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कारण वहां संक्रमण दर में वृद्धि हुई है। ब्रिटिश स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन नियंत्रण से बाहर है इसलिए सरकार ने लंदन और दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में एक सख्त क्रिसमस लॉकडाउन लगाया है। इसके चलते यूरोपीय देशों ने यूनाइटेड किंगडम के यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को बंद करना शुरू कर दिया है। हैनकॉक ने चेतावनी दी कि कोरोना वैक्सीन के पूरी तरह से प्रभावी साबित होने तक इंग्लैंड की आबादी के लगभग एक तिहाई हिस्से को प्रभावित करने वाले सख्त नियम तब तक बने रह सकते हैं।

Related posts

गूगल मीट में आया नया फीचर, माइक्रोफोन और कैमरे को होस्ट कर सकते है ऑफ

Neetu Rajbhar

गृह राज्यमंत्री ने की सुखोई-30 फाइटर जेट की सवारी

bharatkhabar

Jet Airways फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार, जानें कब से यात्री कर पायेंगे सफर

Kalpana Chauhan