featured देश

दिल्ली में नहीं होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, केजरीवाल की केंद्र से अपील- वैक्सीन कराएं उपलब्ध

arvind kajriwal दिल्ली में नहीं होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, केजरीवाल की केंद्र से अपील- वैक्सीन कराएं उपलब्ध

देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी होने की वजह से वैक्सीनेशन अभियान में रुकावट आ रही है। वहीं दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत बड़ी समस्या बनी हुई है। जिसे लेकर आज सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। और बताया कि रविवार से दिल्ली में 18 से 44 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा।

‘कल से युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर बंद’

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कल से दिल्ली में युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो जाएंगे। केंद्र से वैक्सीन नहीं मिली है, वैक्सीन मांगी गई है जैसे ही वैक्सीन मिलेगी, दोबारा सेंटर खोल दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि दिल्ली में हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है। और मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली।

केंद्र ने दिल्ली का कोटा घटाया- सीएम

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा केवल 8 लाख वैक्सीन कर दिया है। अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज्यादा लग जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 3.5 फीसदी रह गई है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है।

49.67 लाख को लगी वैक्सीन की एक डोज

दिल्ली सरकार के मुताबिक राजधानी में अबतक 49.67 लाख लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है। जिनमें से 38.44 लाख ऐसे हैं जिन्हें पहली डोज लगी है, जबकि 11.23 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।

Related posts

पीएम मोदी ने किया निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को फोन, दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर हुई बात

Hemant Jaiman

RSS को जवाब देने के लिए राहुल पड़ रहे भगवत गीता

Rani Naqvi

रिपब्लिक टीवी के प्रधान को अभी रहना होगा जेल में, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहीं ये बड़ी बात

Trinath Mishra