देश भारत खबर विशेष

दिल्ली में केजरीवाल करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हार की समीक्षा, देखें क्या होगी रूपरेखा

arvind kejariwal दिल्ली में केजरीवाल करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हार की समीक्षा, देखें क्या होगी रूपरेखा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त को लेकर इन दिनों मंथन कर रहे हैं। उन्होंने आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। पंजाबी बाग क्लब में होने वाली इस बैठक में आम आदमी पार्टी हाल में हुए लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करेगी और दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन इस लोकसभा चुनाव में बेहद खराब रहा। पार्टी के एकमात्र सांसद भगवंत मान ही पंजाब में अपनी कुर्सी बचा पाए। वहीं दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों की हार हुई है। दिल्ली की सात सीटों पर हार आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। दिल्ली में पार्टी का वोट शेयर भी महज 18 प्रतिशत रहा, जबकि बीजेपी का वोट शेयर 56 फीसदी रहा और कांग्रेस का वोट शेयर 23 फीसदी रहा। वहीं दिलीप पांडे, पंकज गुप्ता और ब्रजेश गोयल की जमानत तक जब्त हो गई। बता दें कि नियम के मुताबिक, कुल पड़े वोट का छठा हिस्सा नहीं मिलने पर, उस उम्मीदवार की जमानत जब्त मानी जाती है। पंजाब और दिल्ली के अलावा पार्टी ने हरियाणा में भी अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन वहां भी कोई उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर सका। पार्टी के इस खराब प्रदर्शन के बाद अब पार्टी और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हार को लेकर मंथन कर रहे हैं और पूरा ध्यान आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने पर है।

Related posts

बीएस येदियुरप्पा ने पीएम से की मुलाकात, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत राशि की मांग

bharatkhabar

दिल्ली-NCR में भूकंप के हल्के झटके

rituraj

पंजाब-कर्नाटक में फैली कर्जमाफी की आग, कर्जमाफी के साथ फसल की पूरी कीमत मिलनी चहिए- केजरीवाल

Pradeep sharma