featured Science क्राइम अलर्ट साइन्स-टेक्नोलॉजी

फेस्टिव सीजन में फ्रॉड से रहे सतर्क, ऑनलाइन शॉपिंग करते इन बातों का रखें ध्यान

साइबर लुटेरों पर शिकंजा, एक कॉल पर फ्रीज होगा खाता

फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर काफी डिस्काउंट दिया जाता है। सेल में स्मार्टफोन्स, गैजेट्स और दूसरे आइटम्स को कम कीमत पर बेचा जाता है। ऑनलाइन शॉपिंग से ना सिर्फ आपका टाइम बचता है बल्कि डिस्काउंट के साथ आप काफी पैसे भी बचा सकते हैं। इस वजह से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले फ्रॉडस्टर के निशाने पर भी रहते हैं। कई कस्टमर्स इन फ्रॉड साइट्स के चक्कर में फंस कर अपने पैसे को बर्बाद कर देते हैं। आप कुछ टिप्स फॉलो करके ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से बच सकते हैं।

कैश ऑन डिलीवरी
ऑनलाइन शॉपिंग के टाइम कैश ऑन डिलीवरी के ऑप्शन को ज्यादा से ज्यादा यूज करें। ऑनलाइन पेमेंट नहीं करने से आपके पैसे बैंक में सेफ रहेंगे। जब भी किसी प्रोडक्ट को ओपन करें तो उसका वीडियो जरूर रिकॉर्ड कर लें। इससे अगर प्रोडक्ट में कुछ गड़बड़ी होती है तो आप वीडियो रिकॉर्डिंग को सबूत के तौर पर पेश कर रिफंड मांग सकते हैं।

URL को चेक करें
किसी फेक वेबसाइट का URL काफी अलग दिखेगा और इसमें असानी से गलती को पकड़ा जा सकता है। इसे आप ब्राउजर के एड्रेस बार में देख सकते हैं।

कार्ड डिटेल्स को सेव ना करें
कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग के समय कार्ड डिटेल्स को साइट पर सेव कर देते हैं। हालांकि जबतक CVV या PIN पता ना हो तो इसका मिसयूज नहीं किया जा सकता है, लेकिन सावधानी के तौर पर इसे सेव करके ना रखें।

Related posts

राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की तलाश में नेपाल बॉर्डर पहुंची पुलिस

Pradeep sharma

दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर यमुना नदी, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा

pratiyush chaubey

अलगाववादियों से गुपचुप संपर्क साध रही कश्मीर सरकार

bharatkhabar