featured उत्तराखंड

भारी बर्फ के बीच ऐसे निकाली गई थी बाबा केदार की ‘डोली’, लॉकडाउन के बीच आप भी करें दर्शन..

berf 1 भारी बर्फ के बीच ऐसे निकाली गई थी बाबा केदार की 'डोली', लॉकडाउन के बीच आप भी करें दर्शन..

विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव कहे जाने वाले बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को सुबह 6.10 मिनट पर खोले दिए गये। पूरे देश में लॉकडाउन के चले पूजा अर्चना में 15-20 लोग ही शमिल हुए।

berf 4 भारी बर्फ के बीच ऐसे निकाली गई थी बाबा केदार की 'डोली', लॉकडाउन के बीच आप भी करें दर्शन..
भगवान शिव के सबसे प्रचीन स्वं भू मंदिर कहे जाने वाले केदारनाथ धाम में फिलहाल रोज पूजा अर्चना की जा रही है। कोरोना वायरस के चलचे आम जनता बाबा केदार के दर्शन नहीं कर पा रही है।

इस बीच बाबा केदार की डोली का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कहार भारी बर्फ के बीच से नंगे पैर गुजरते हुए भोले के जयकारे लगा रहे हैं। वीडियों में चारों तरफ फैली बर्फ साफ तौर से देखी जा सकती है।

आपको बता दें ये वीडियों 28 अप्रैल 2020 का है। जब बाबा केदार के सेवक गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर नौ किलोमीटर कई फीट बर्फ के बीच बाबा की डोली लेकर निकल रहे हैं।

https://www.bharatkhabar.com/uttarakhand-students-tourists-devotees-and-other-citizens-of-the-state-stranded-in-other-states-will-be-able-to-return-home/
रास्ते में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ होने से इस डोली को पहुंचने में समय ज्यादा लगा। लेकिन तीर्थ पुरोहितों और डोली के कहार बने भक्तों ने बिना ठंड को महसूस करते हुए केदारनाथ के दर्शनों की लालसा रखते हुए बर्फ से भरे रास्ते को पार किया।

uttrakhand 5 भारी बर्फ के बीच ऐसे निकाली गई थी बाबा केदार की 'डोली', लॉकडाउन के बीच आप भी करें दर्शन..
आपको बता दें रामबाड़ा से केदारनाथ तक अब भी पांच से सात फीट तक बर्फ है। यहां पैदल मार्ग पर बर्फ को काटकर तीन मीटर चौड़ा रास्ता बनाया गया है। रामबाड़ा से छानी कैंप के बीच सात हिमखंड जोनों पर 25 से 40 फीट तक बर्फ है। ये वीडियों इसी बर्फ का है, जो कि, बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद खूब वायरल हो रही है। जिसे भक्तजन खूब पसंद कर रहे हैं।

Related posts

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का कहर, बारिश के बाद तापमान 8.6 डिग्री पहुंचा

mahesh yadav

राष्ट्र के नाम पीएम का संबोधन, कहा- लॉकडाउन अंतिम विकल्प, मजदूर न करें पलायन

Saurabh

जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरे का आज आखिरी दिन, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और मंत्रियों के साथ की बैठक

Trinath Mishra