featured यूपी

राजधानी में 24 अक्टूबर को होगा कायस्थ महाकुंभ का आयोजन

कायस्थ महाकुंभ का आयोजन

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आगामी 24 अक्टूबर को कायस्थ महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कायस्थ समाज को उसकी खोयी प्रतिष्ठा वापस दिलाना, राजनीतिक हिस्सेदारी, समाज में उसकी भागीदारी समेत तमाम प्रमुख मांगों को उठाना है।

दिनेश खरे ने बताया कि कायस्थ महाकुंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर देश की जानी-मानी प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया जायेगा। यही नहीं, इस महाकुंभ में खांचों में बंटे विभिन्न कायस्थ संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उन्हें भी इसका हिस्सा बनाया जायेगा। खरे ने बताया कि महाकुंभ में कायस्थ समाज की विभिन्न समस्याओं, बेरोजगारों को नौकरी, गरीब बच्चियों के विवाह की जिम्मेदारी, आर्थिक कमी के कारण न पढ़ पाने वाले बच्चों की पढ़ाई, समाज व राजनीतिक क्षेत्र में हिस्सेदारी, कायस्थ बाहुल्य सीटों पर प्राथमिकता समेत तमाम मांगों को उठाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर कायस्थ समाज की विभिन्न प्रतिष्ठित शख्सियतों को अंग-वस्त्र व एक धनराशि देकर सम्मानित भी किया जायेगा। साथ ही एक वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन किया जाना है। उन्होंने कहा कि कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय के सदस्यों की संख्या तकरीबन एक लाख से ऊपर की है।

Related posts

इस्तीफा देने के बाद समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने लगाए तेजस्वी यादव पर ये आरोप

Rani Naqvi

India Corona Case Today: बीते 24 घंटे में मिले 3,824 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार के पार

Rahul

LIVE: भिलाई ने सिर्फ स्टील नहीं बनाया है, देश बनाया है

Rani Naqvi