featured Breaking News देश

कश्मीर पर सभी दलों के ‘एक सुर’, मोदी ने सराहा

modi 1 कश्मीर पर सभी दलों के 'एक सुर', मोदी ने सराहा

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कश्मीर की हिंसापूर्ण घटनाओं पर सभी दलों की एक जैसी बात सुनकर उनकी सराहना की। कश्मीर में स्थानीय आतंकी नेता की मौत को लेकर व्यापक हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। संसद के मानसून सत्र के पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “विभिन्न दलों ने कश्मीर की घटनाओं पर जो बयान दिए हैं, उससे देश को लाभ हुआ है। इन्होंने सही संदेश दिया है और मैं इसके लिए सभी दलों को धन्यवाद देता हूं।”

modi 1

मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि किसी भी अन्य सोच विचार से ऊपर राष्ट्रीय हित को रखें।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हम जनता और पार्टी दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। राष्ट्रीय हितों को अन्य किसी भी चीज से ऊपर रखने की जरूरत है।”

कश्मीर घाटी में दसवें दिन रविवार को भी कर्फ्यू जारी रहा। घाटी में बंद की शुरुआत आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान बानी की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हुई मौत के बाद नौ जुलाई से शुरू हुई थी। तब से लेकर अब तक झड़पों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो चुकी है।
(आईएएनएस)

Related posts

UP News: नीतीश कुमार के एनडीए में जाने को लेकर जगदगुरू रामभद्राचार्य ने दी प्रतिक्रिया, इससे की तुलना

Rahul

बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर सबसे पहले हुआ था कुल्हाड़ी से हमला

Rani Naqvi

जाने क्यों 31 अक्टूबर को ही पीएम मोदी ने किया था एकता दिवस मनाने का फैसला

Rani Naqvi