देश Breaking News राज्य

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में 28 साल बाद कश्मीरी पंडितों ने मनाया दशहरा

kashimiri pandit celebrates dusseshra जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में 28 साल बाद कश्मीरी पंडितों ने मनाया दशहरा

शनिवार को पूरे देश में दशहरे का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान पूरे देस में रावण का पुतला फूंका गया। लेकिन शनिवार के दिन खास बात यह रही कि जम्मू कश्मीर में भी दशहरे का त्यौहार पूरे धूम धाम से मनाया गया। आतंकियों के गढ़ कहे जाने वाले दक्षिण कश्मीर में भी दशहरे के त्यौहार की धूम देखी गई।

kashimiri pandit celebrates dusseshra जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में 28 साल बाद कश्मीरी पंडितों ने मनाया दशहरा
kashimiri pandit celebrates dusseshra

दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग जिले में रावण के पुतले को कश्मीरी पंडितों ने जलाया। यह 28 साल बाद हुआ है कि घाटी में कश्मीरी पंडितो ने रावण का पुतला फूंका है। अनंतनाग में विस्थापित पंडितों की कॉलोनी में दशहरे का त्यौहार पूरे धूम धाम से मनाया गया। 28 साल बाद कश्मीरी पंडित दशहरे के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए। कश्मीर में पूरे जश्न के साथ लोगों ने दशहरे का जुलूस निकाला और रावण दहन किया।

त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए लोगों की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए। जिसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम को खत्म किया गया। आपको बता दें कि 90 के दशक में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़ना पड़ गया था। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में कई सारे कश्मीरी पंडितों की जान भी चली गई थी। जिसके बाद अब कश्मीरी पंडितों के एक बार फिर से अपने घर में त्यौहार मनाने का मौका मिला है।

Related posts

अफगानिस्तान: तीन मीडिया कर्मियों की हत्या, इस्लामिक स्टेट ने ली हत्या की ज़िम्मेदारी

Aman Sharma

एयर चाइना ने भारतीयों और पाकिस्तानियों से बचने की दी सलाह

shipra saxena

संसद भवन परिसर में विपक्षी दल कर रहे हैं प्रदर्शन, कांग्रेस ने कहा निलंबन वापसी तक जारी रहेगा प्रदर्शन

Neetu Rajbhar