featured यूपी

कासगंजः प्रशासन की नाकामी की भेंट चढ़ी बीएम की छात्रा, जानिए सुसाइड की वजह

कासगंजः प्रशासन की नाकामी की भेंट चढ़ी बीएम की छात्रा, जानिए सुसाइड की वजह

कासगंजः बीएम प्रथम वर्ष की एक छात्रा प्रशासन की नाकामी की भेंट चढ़ गई है। छात्रा का कुछ युवकों ने छेड़छाड़ का वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगे। धमकी की वजह से छात्रा परेशान थी, जिसके चलते उसने टुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस घटना में सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि घटना के 18 दिन बीत जाने के बाद भी कासगंज पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं लगी। पुलिस लगातार ये कहकर पल्ला झाड़ती हुई नजर आई कि उसे इस बारे में जानकारी ही नहीं मिली।

घटना के 18 दिन बाद कासगंज के एसपी रोहन पी बोत्रे के आदेश पर इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर पर 7 आरोपियों के खिलाफ कासगंज थाने में रिपोर्ट लिखी गई। साथ ही अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि 4 फरार हैं।

जानकारी के मुतबाकि, घटना 15 जुलाई 2021 की दिन के लगभग 10.30 बजे की है। 17 जुलाई को डॉ. प्रभाव कुमार ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। 17 जुलाई को ही लड़की ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। लड़की के पिता ने गांव के प्रधान व गांव वालों के कहने पर बिना पुलिस को सूचना दिए लड़की का उसी दिन दाह संस्कार कर दिया।

पुलिस के अनुसार उसे 2 अगस्त को वायरल वीडियो मिला जिसके बाद उसी दिन 7 नामजद लोगों ललित बघेल, अजय कुमार, आकाश, रोहित, कौशलेंद्र, नारद और डॉ. प्रभाव कुमार के खिलाफ लड़की के पिता ने कासगंज थाने में आईपीसी की धारा 306 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।

कासगंज एसपी रोहन पी बोत्रे ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी कासगंज के नेतृत्व में 5 टीमें लगाईं। कासगंज के पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने तीन आरोपियों आकाश, रोहित और डॉ. प्रभाव को गिरफ्तार करने का दावा किया। 4 आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं।

Related posts

विधानसभा का सत्र स्थागित, बनी रही गिरधारी लाल साहू के किडनी प्रकरण की गूंज

Rani Naqvi

सीतापुरः तलवार लेकर क्लीनिक में घुसा युवक, एक ही वार में डॉक्टर का सिर किया कलम

Shailendra Singh

कश्मीर के हालात में सुधार : सीआरपीएफ प्रमुख

bharatkhabar