featured देश राज्य

तमिल सियासत के सिकंदर को देश की हस्तियों की श्रद्धांजलि, जाने किसने क्या कहा

सियासत के सिकंदर को देश की हस्तियों का आखिरी सलाम तमिल सियासत के सिकंदर को देश की हस्तियों की श्रद्धांजलि, जाने किसने क्या कहा

नई दिल्ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एम करुणानिधि का मंगलवार शाम 94 साल की अवस्था में निधन हो गया। बता दें कि करुणानिधी के निधन के बाद तमिलनाडु में शोक की लहर देखने को मिल रही है। बता दें कि बॉलीवुड हस्तियों से लेकर राजनीतिज्ञ तक हर कोई उनके निधन को लेकर अपनी शोक-संवेदना प्रकट कर रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन को लेकर अपनी बात रखी है।

एम करुणानिधि को देश की हस्तियों की श्रद्धांजलि
एम करुणानिधि को देश की हस्तियों की श्रद्धांजलि

आइए जानते हैं कि करुणानिधी के निधन के बाद किसने क्या बोला है-

पीएम मोदी

पीएम मोदी ने करुणानिधी के निधन पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि करुणानिधि जमीन से जुड़े हुए नेता था। पीएम ने कहा, ‘करुणानिधि एक विचारक, लेखक होने के साथ-साथ गरीबों एवं हाशिए के लोगों के लिए समर्पित थे।’ उनके निधन से हमने अपने एक वरिष्ठतम नेता को खो दिया है और उनकी कमी तमिलनाडु के लोग हमेशा महसूस करेंगे।


 राहुल गांधी

इसी के साध कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्टीट कर कहा कि ‘करुणानिधि तमिल राजनीति को केंद्र में लेकर आए। वह छह दशकों तक राजनीति में कद्दावर बने रहे। उनके निधन से भारत ने अपने एक महान पुत्र को खो दिया है। मेरी संवेदानाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।’


 सुमित्रा महाजन

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि करुणानिधि एक महान नेता थे। उन्होंने वंचितों के लिए काम किया। उनके जाने से देश को भारी क्षति हुई है।


 एचडी देवगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि करुणानिधि ने क्षेत्रीय दलों को एक रास्ता दिखाया। उनके समर्थकों एवं उनसे प्रेम करने वालों के लिए यह दुख की घड़ी है। वह एक परिपक्व व्यक्ति एवं राजनेता थे।


 पलनीस्वामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी ने कहा, ‘करुणानिधि के निधन का समाचार पाकर काफी दुखी हूं। करुणानिधि ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने राजनीति, सिनेमा और साहित्य के क्षेत्र में योगदान दिया।’


चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी करुणानिधि के निधन पर अपनी शोक-संवेदना प्रकट की। आपको बता दें कि करुणानिधि काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें निम्न रक्तचाप की शिकायत पर 27-28 जुलाई की रात चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार शाम उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:-

समाधि स्थल मामले पर HC में बोली सरकार,  करुणानिधि वर्तमान सीएम नहीं इसलिए नहीं दे सकते जगह 

करुणानिधि के निधन के बाद अस्पताल के बाहर जुडी समर्थकों की भीड, समर्थकों ने की तोडफोड

डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का कावेरी अस्पताल में हुआ निधन

करुणानिधि की सेहत है बेहद नाजुक, काम नहीं कर रहे शरीर के कई अंग

द्रमुक कार्यकारी अध्यक्ष का बयान कहा, करुणानिधि की बीमारी के सदमे से 21 पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई मृत्यु

Related posts

तालिबान ने फिर अफगान सरकार गठन की घोषणा को स्थगित किया, जानें पूरी खबर

Nitin Gupta

केंद्र सरकार ने कावेरी जल बंटवारे के फैसले को लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से और समय मांगा

Rani Naqvi

खलील अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच जीतने के राज से उठाया पर्दा

Rani Naqvi