कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘धमाका’ फिल्म में आएंगे नजर, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

बाॅलीवुड। आए दिन फिल्म इंडस्ट्री में किसी न किसी की जिंदगी पर आधारित कोई न कोई फिल्म बनती रहती है। अब एक ऐसी फिल्म एक पत्रकार अर्जुन पाठक के जीवन पर बनने जा रही है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म का खुलासा करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक फोटो शेयर किया हैं। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म श्धमाकाश् का फर्स्ट लुक का खुलासा किया है। कार्तिक आर्यन ने अपने बर्थडे के मौके पर इस फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया था। इसके बाद कार्तिक ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक का खुलासा कर दिया-
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने कुछ घंटे पहले अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया है। इस तस्वीर में उनकी आने वाली फिल्म ‘धमाका’ में उनके लुक को दिखाती है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक का खुलासा कर दिया है। कार्तिक आर्यन इस लुक काफी इंटेंस दिखाई दे रहे हैं। वह काफी गंभीर दिख रहे हैं। उन्होंने चश्मा पहन रखा है और उनके बाल बड़े और खुले दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लू कलर का फॉर्मल सूट पहना हुआ है। उनके आउटफिट पर टीआरआटीवी का बैज लगा है। और शर्ट पर लाल धब्बे दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में कार्तिक अर्जुन पाठक नाम के एक शख्स का किरदार निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह एक पत्रकार के रूप में नजर आएंगे। इस लुक को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा,”मिलिए अर्जुन पाठक से। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग धमाका लिखा है। और एक बूम इमोजी भी इसमें शामिल किया है। कार्तिक आर्यन ने फिल्म की शूटिंग 12 दिसंबर से शुरू की थी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी।
राम माधवानी कर रहे फिल्म धमाका को डायरेक्ट-
कार्तिक आर्यन इसकी जानकारी देते हुए लिखा,”शुरू करें धमाका लेकर प्रभु का नाम। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनकी मां उनकी शूटिंग को लेकर काफी परेशान हो रही हैं। कार्तिक की इस पोस्ट पर वरुण धवन ने कमेंट कर शुभकामनाएं दी थी और उन्होंने सुरक्षित रहने के लिए भी कहा था। इसके साथ ही बात करें फिल्म धमाका की तो इसे राम माधवानी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर रॉन स्क्रूवाला, अमिता माधवानी और राम माधवानी को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी।