featured देश राज्य

कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के ठिकानों पर पड़े छापे में बरामद 300 करोड़ की काली कमाई

karnataka, i t raid, searche, energy minister, d k shivakumar, premises

नई दिल्ली। कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के ठिकानों पर हो रही छापेमारी बीते शनिवार को खत्म हो गई। सूत्रों का कहना है कि इस छापेमारी में सीबीआई को शिवकुमार और उनके सहयोगियों से कुल 300 करोड़ की काली कमाई बरामद की है। उन्होंने बताया कि इसमें से 100 करोड़ की संपत्ति शिवकुमार और उनके परिवार से संबधित है। सूत्रों ने आगे कहा कि छापेमारी में जो ज्वैलरी और कैश बरामद कि हैं उनकी कीमत कुल मिलाकर 15 करोड़ है। शिवकुमार ने 2013 के हलफनामे में 251 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी। जबकि इससे पहले उनके भाई ने लोकसभा चुनाव को दौरान 81 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की थी।

karnataka, i t raid, searche, energy minister, d k shivakumar, premises
d k shivakumar

बता दें कि आयकर विभाग ने डीके शिवकुमार और उनके रिश्तेदारों और सात ही सहयोगियों के नई दिल्ली, बेंगलुरू और कर्नाटक के करीब 70 ठिकानों पर छापेमारी की थी। शिवकुमार के ठिकानों पर ये छापेमारी बीते बुधवार को शुरू की गई थी जो बीते शनिवार को खत्म हुई। साथ ही बेंगलुरू से 30 किलोमीटर दूर बिदादी में ईगल्टन गोल्फ रिसॉर्ट पर भी छापेमारी की गई थी। जहां 29 जुलाई से गुजरात के 44 विधायक ठहरे हुए थे। दरअसल पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस को 57 विधायकों में से 6 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।

वहीं जिनमें से तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिससे पार्टी को लेकर आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा संख्या में विधायको के दल बदलने से पटेल की जीत की संभावनाओं पर असर पड़ेगा। संबंधित घटनाक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शिवकुमार पर छापेमारी को लेकर कुछ वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों और सत्तारूढ़ पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी. परमेश्वर से शहर में अपने आधिकारिक आवास पर चर्चा की।

Related posts

डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी का संकेत दे रहे हैं ये मुद्दे

Mamta Gautam

MLA अमन मणि त्रिपाठी भगोड़ा घोषित, गिरफ्तारी वारंट भी जारी

Shailendra Singh

गोमांस मुद्दे पर दिल्ली सरकार से जवाब तलब

bharatkhabar