featured राज्य

कर्नाटक: जयनगर विधानसभा सीट पर मतगणना जारी, कांग्रेस उम्मीदवार 8537 वोटों से आगे

594935 580885 evm कर्नाटक: जयनगर विधानसभा सीट पर मतगणना जारी, कांग्रेस उम्मीदवार 8537 वोटों से आगे

नई दिल्ली। कर्नाटक के जयनगर विधानसभा सीट पर बुधवार सुबह से मतगणना शुरू हो गई है। इस सीट पर भाजपा के बी एन प्रहलाद और कांग्रेस की सौम्या रेड्डी के बीच टक्कर का मुकाबला जारी है। शुरुआती रुझानों की बात करें तो बीजेपी को पछाड़कर कांग्रेस यहां बढ़त बनाती दिखाई दे रही है। बता दें कि यहां पर 11 जून को मतदान हुआ था। कर्नाटक विधानसभा के लिये 12 मई को प्रदेश भर में चुनाव कराये गये थे। हालांकि भाजपा प्रत्याशी बी एन विजयकुमार के निधन के बाद जयनगर में चुनाव स्थगित कर दिया गया था। विजयकुमार इस सीट से विधायक थे।

594935 580885 evm कर्नाटक: जयनगर विधानसभा सीट पर मतगणना जारी, कांग्रेस उम्मीदवार 8537 वोटों से आगे

कर्नाटक की जयानगर विधानसभा सीट पर 55 फीसदी मतदान जयनगर सीट पर 11 जून को हुये मतदान में करीब 55 प्रतिशत वोट पड़े थे। इस सीट पर विजयकुमार के भाई भाजपा के बी एन प्रहलाद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है।

कांग्रेस की सौम्या रेड्डी भाजपा के बीएम प्रहलाद पर बढ़त कायम रखी हुई हैं। अभी से ही कर्नाटक के जयनगर में कांग्रेस कार्यकर्ता काउंटिंग सेंटर पर सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। 13वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस-48456, बीजेपी-39919

  • आठवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस की सौम्या रेड्डी बीजेपी के बीएन प्रहलदा से 10205 वोटों से आगे चल रही हैं।
  • चौथे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस की सौम्या रेड्डी बीजेपी के बीएन प्रहलाद से 5348 वोटों से आगे
  • पहले राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस की सौम्या रेड्डी 427 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं, बीजेपी के बीएन प्रहलाद अभी पीछे हैं।

Related posts

ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, अब TMC के इस विधायक के बेटे की बीजेपी में शामिल होने की खबरे तेज

Aman Sharma

6696 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे सीएम योगी, लोकभवन में कार्यक्रम का आयोजन

Shailendra Singh

पासवान ने कसा विपक्ष पर तंज कहा, पीएम पद के लिए 2019 में नहीं है कोई वेकैंसी

Ankit Tripathi