देश featured राज्य

कर्नाटक चुनाव-बीजेपी उम्मीदवार की जीत-बीजेपी के पक्ष में आया पहला नतीजा

Untitled 69 कर्नाटक चुनाव-बीजेपी उम्मीदवार की जीत-बीजेपी के पक्ष में आया पहला नतीजा

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। बता दे कि शुरूआती आकंड़ो पर अगर गौर फरमाया जाए तो कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था। आर.आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था। जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था।

बीजेपी उम्मीदवार की पहली जात-बीजेपी के पक्ष में आया पहला नतीजा

मूडाबिदरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार की हुई जीत गया है और अगर बात करे बीजेपी की तो बीजेपी कर्नाटक में चुनाव जीतती हुई नजर आ रही है और रुझानों में बीजेपी लगातार बढत बनाए हुए है।

बता दे कि बीजेपी इस समय 100 का आकंड़ा पार करते हुए 107 पर पहुंच गई है तो वहीं कांग्रेस 67 पर ही अपनी पकड़ बनाए हुए है और जेडीएस के खाते में गई है 45 और अन्य की बात करे तो अन्य 2 सीटों के साथ मैदान में है।

Untitled 69 कर्नाटक चुनाव-बीजेपी उम्मीदवार की जीत-बीजेपी के पक्ष में आया पहला नतीजा

कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन का सहयोग

बता दे कि बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन का रास्ता खुलता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलतो की ओर से ये बड़ा बयान सामने आया है।बता दे कि इस समय के अगर चुनावी रुझान की बात करे तो बीजेपी-107 पर चल रही है कांग्रेस 67 पर खिसक गई है तो वहीं जेडीएस 45 पर मौजूद है और अन्बय के खाते में गई है 2सीटे। बता दे कि गहलोत ने कहा है कि समान विचारधारा वाली पार्टी से तालमेल संभव है।

 

Related posts

18 मई से लगने वाले चौथा लॉकडाउन पिछले लॉकडाउन से कितना होगा अलग, जानिए 20 लाख करोड़ की मदद का किसे होगा फायदा..

Mamta Gautam

कमल हासन ने किया चुनाव लड़ने का किया ऐलान, नए संसद भवन को लेकर पीएम मोदी पर बोला हमला

Aman Sharma

Punjab News: अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 साथी गिरफ्तार

Rahul