राज्य featured देश

कुमारस्वामी ने साबित किया बहुमत- भाजपा ने किया वॉकआउट, दी बंद की धमकी

Untitled 127 कुमारस्वामी ने साबित किया बहुमत- भाजपा ने किया वॉकआउट, दी बंद की धमकी

नई दिल्ली। कर्नाटक की सत्ता को एचडी कुमारस्वामी संभालल चुके हैं और इसी के साथ आज कुमारस्वामी को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना था जो वो कर चुके हैं। बता दे कि विधानसभा में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने फ्लोर टेस्‍ट पास कर लिया है। सदन में मौजूद 117 विधायकों ने कुमारस्‍वामी के पक्ष में वोट दिए। लेकिन फ्लोर टेस्‍ट से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

 

Untitled 127 कुमारस्वामी ने साबित किया बहुमत- भाजपा ने किया वॉकआउट, दी बंद की धमकी

 

कर्नाटक विधानसभा से बाहर आने के बाद भाजपा नेता बीएस येद्दयुरप्‍पा ने कहा कि यदि मुख्‍यमंत्री कुमारस्‍वामी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं करते हैं, तो वह 28 मई को राज्‍य में बंद का अह्वान करेंगे। इससे पहले कुमारस्वामी ने सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनादेश भाजपा के लिए नहीं था।

रमेश कुमार बने विधानसभा स्पीकर

कर्नाटक में बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस और जेडीएस के लिए विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव अच्छी खबर लेकर आया है। भाजपा के अध्यक्ष पद की रेस से हट जाने से कांग्रेस के रमेश कुमार निर्विरोध विधानसभा के नये अध्यक्ष चुन लिए गए। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येद्दयुरप्पा ने हाथ मिलाकर उन्हें बधाई दी।

सर्वसम्मति से हो चुनाव : येद्दयुरप्पा

अध्यक्ष पद की रेस से हटने के फैसले पर येद्दयुरप्पा ने कहा, ‘हमने अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया, क्योंकि हम चाहते थे कि चुनाव अध्यक्ष पद की गरिमा बनाए रखने के लिए सर्वसम्मति से हो।’

चुनाव से पहले समझा जा रहा था कि ये कर्नाटक के सियासी ड्रामे में एक और बवाल लेकर आएगा, क्योंकि भाजपा ने भी कांग्रेस के खिलाफ अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया था। हालांकि चुनाव से पहले भाजपा ने इस रेस से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया और कांग्रेस के रमेश कुमार विधानसभा के स्पीकर बन गए।बता दें कि इस चुनाव में भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता एस सुरेश कुमार को प्रत्याशी बनाया था।

Related posts

बेटी के होने से बढ़ेगी इज्जत, सरकार देगी 15 हजार, जानें पूरी स्कीम

bharatkhabar

Computer Vision Syndrome: कहीं आप भी तो नहीं हो रहे कंप्यूटर विजन सिंड्रोम का शिकार

Nitin Gupta

वाराणसी हादसा: कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा, तीन मंदिर तोड़कर फ्लाई ओवर बनाने के कारण हुई घटना

rituraj