September 10, 2024 5:58 am
मनोरंजन

शूटिंग के दौरान गलत हरकत करते थे करण : अनुष्का

karan anushka शूटिंग के दौरान गलत हरकत करते थे करण : अनुष्का

नई दिल्ली। हर एक फिल्म में अपनी अलग छाप छोड़ देने वाले करण जौहर इन दिनों अनुष्का के निशाने पर है और हो भी क्यूं ना आखिर कार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे कि अनुष्का शर्मा भड़क गई है। यहां तक की वो उन पर सैक्शुयल हैरसमेंट का केस भी दर्ज करने वाली थी।

karan_anushka

इस बात का खुलासा तब हुआ जब करण जौहर ने अपने कॉफी विद करण शो में अनुष्का शर्मा के साथ कटरीना कैफ आई थी। इस शो के दौरान जब करण ने कहा फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की शूटिंग के दौरान अनुष्का उनकी क्रश थी। इसी बात की जवाब देते हुए अनुष्का ने उनके साथ हुए मिसबिहेव का खुलासा किया। खबरों की मानें तो शो के दौरान अनुष्का ने कहा कि शूटिंग में करण  उन्हें गलत तरीके से छूते थे यहां तक की करण ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में जैकलीन को भी गलत तरीके से छूआ था।

अनुष्का ये जवाब सुनकर कटरीना ने उनका साथ दिया लेकिन ये भी कहा कि हो सकता है उन्हें ऐसा लगा हो। कैट ने कहा ये कानूनी लड़ाई हमें किसी और दिन के लिए छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वह दोनों से प्यार करती इसलिए कुछ भी बुरा नहीं चाहती।

Related posts

फैंस को पसंद आया निया शर्मा का नया गााना ‘गरबे की रात’ देखें वीडियो

Kalpana Chauhan

ट्विटर पर 2 करोड़ प्रशंसक होने से अमिताभ उत्साहित

bharatkhabar

सुशांत की जिंदगी का हर फैसला करती थीं रिया चक्रवर्ती हुआ बड़ा खुलासा..

Mamta Gautam