Breaking News featured मनोरंजन

करन जौहर ने तोड़ी चुप्पी : कहा सबसे बढ़कर है देश

Karan Johar on Pakistani artist country is my first priority करन जौहर ने तोड़ी चुप्पी : कहा सबसे बढ़कर है देश

मुंबई। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की पाकिस्तानी कलकारों को देश से बाहर खदेड़ने की मुहिम ऐसी चली कि उसने करन जौहर की मोस्ट अवेटड फिल्म ए दिल है मुश्किल को भी अपने चपेटे में ले लिया। यहां तक की फिल्म के रिलीज को लेकर भी काफी मुश्किलें दिखाई दे रही थी। वहीं बुधवार को इस पूरे मामले पर काफी लंबे समय से चुप्पी साधे निर्देशक करन जौहर ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी आगामी फिल्म में वो किसी भी पाक कलाकार को मौका नहीं देंगे क्योंकि सबसे पहले उनके लिए देश आता है बाकि सब बाद में ।

इस 2 मिनट ने वीडियो में करन जौहर अपनी सफाई देते हुए कहा कि “पिछले कई दिनों से मैं चुप था क्योंकि मैं बहुत दुखी था। कुछ लोग कह रहे थे कि मैं देशद्रोही हूं। तो मैं आज ये सबको कहना चाहता हूं कि मेरे लिए मेरा देश सबसे पहला है। मेरा ये मानना है देश के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने का सबसे अच्छा तरीका प्यार है और इसी को मैं अपने काम के जरिए दिखाने की कोशिश करता हूं। जब मैंने अपनी फिल्म ए दिल है मुश्किल पिछले साल सितंबर-दिसंबर में बनानी शुरु की थी उस समय माहौल बिल्कुल अलग था। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आगे आने वाले समय मैं किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगें।”

इसके साथ ही करन ने कहा कि “इस फिल्म में 300 से ज्यादा भारतीयों इस फिल्म को बनाने में मेरी मदद की है। इसलिए मुझे ये नहीं लगता कि उनके साथ इंसाफ हो रहा है। मैं भारतीय सेना का सम्मान करता हूं और सलाम करता हूं उनके जज्बे को। मैं किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ हमेशा खड़ा हूं जो कि मेरे देश को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाएं। मैं उम्मीद करता हूं आप सभी इस बात को जरुर समझेंगे।”

गौरतलब है कि करन जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया है जिसको लेकर ये फिल्म विवादों में घिर गई है। ये फिल्म दीवाली पर 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के विरोध के चलते इस फिल्म की रिलीज पर काफी समय से सस्पेंस बरकरार था क्योंकि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने कहा था कि अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो थियेटरों में वो अपनी तरह से इसका विरोध करेंगे। फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प होगा कि करन जौहर की इस अपील के बाद महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का क्या रुख होगा?

shipra-saxena (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

कुली नंबर 1: वरुण धवन, सारा अली खान धूप में ‘झूले’ पर मौजमस्ती करते दिखे

Trinath Mishra

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल के दर्शन करने पहुंची कंगना रनौत, शेयर की तस्वीर

Rani Naqvi

राजधानी में मास्क नहीं लगाने वालों का कटा चालान

sushil kumar