featured दुनिया

पाकिस्तान में कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में तेज धमाके से लगी आग, 65 यात्रियों की मौत

109472551 3bf347a6 7c5d 421b 89b6 c6a73088b91f पाकिस्तान में कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में तेज धमाके से लगी आग, 65 यात्रियों की मौत

कराची. पाकिस्तान में गुरुवार को कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में तेज धमाके से आग लग गई. ‘डॉन’ की खबर के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 65 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आग से ट्रेन की 3 बोगियां खाक हो गई हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। रेल मंत्री राशिद के मुताबिक, ट्रेन में आग लगने की वजह सिलेंडर में विस्फोट है।

बता दें कि ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा सुबह रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर के पास हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को भागने का समय ही नहीं मिल सका। बताया जाता है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस में ट्रेन में सवार यात्री सो रहे थे। घायलों के रेस्क्यू के लिए मुल्तान से आर्मी का एक हेलीकॉप्टर भी भेजा गया है। मुल्तान के बीवीएच बहावलपुर और पाकिस्तान-इटालियन मॉडर्न बर्न सेंटर में सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

वहीं पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पहले ट्रेन की इकॉनमी क्लास की 2 बोगियों में आग लगी, जो बिजनेस क्लास तक फैल गई। आग से बोगियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गए। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

Related posts

कोरोना काल में ठप हुआ काम धंधा, योगी सरकार की ये योजनाएं हुई गेम चेंजर साबित, रोजगार देने में यूपी टॉप 5 में शामिल

Aman Sharma

सर्जिकल स्ट्राइक पर हुई कांग्रेस की किरकिरी, जयराम रमेश को आया गुस्सा

Rahul

ड्राई-डे पर नोएडा के इस होटल में परोसी जा रही थी अवैध शराब, 50 पव्वे के साथ आरोपी गिरफ्तार

Shailendra Singh