दुनिया

कराची के होटल में आग लगने से 11 लोगों की मौत

hotal fire कराची के होटल में आग लगने से 11 लोगों की मौत

कराची। कराची के रीजेंट प्लाजा होटल में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आग शाहराह ए फैजल में भूतल की रसोई में लगी और छह मंजिला इमारत में फैल गई। होटल के कमरों में मौजूद लोग आग में फंस गए। तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। ईदी फाउंडेशन के फैजल ईदी ने कहा कि इस हादसे में 11 लोग मारे गए हैं।

hotal_fire

जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर की आपातकालीन सेवाओं की प्रमुख सीमिन जमाली ने बताया कि आग से बचने के लिए इमारत के ऊपर तल की खिड़कियों से कूद कर भागने के प्रयास में कुछ लोगों की हड्डियां टूट गईं, जबकि कुछ अन्य के शरीर में कांच घुस गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 10 शव लाए गए थे। उनमें छह पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अब भी होटल में फंसे हैं। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।

Related posts

फिलीपींस को अमेरिका से मिला सी-130 विमान

shipra saxena

अफगानिस्तान में आईएस का रेडियो स्टेशन ध्वस्त

bharatkhabar

पाकिस्तान से सटे जम्मू-काश्मीर के गांवों में मनरेगा बना वरदान

Trinath Mishra