देश राज्य

विधानसभा में केजरीवाल गुमशुदा का बैनर लेकर पहुंचे कपिल मिश्रा, सदन से किया बाहर

kapil mishra, AAP, against, arvind kejriwal, delhi, cm, assembly

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कपिल मिश्रा के बीच की जंग अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इस जंग को एक बार फिर हवा देते हुए। कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे और आखिरी दिन जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई। वैसे ही दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप के बर्खास्त नेता कपिल मिश्रा बैनर के साथ सदन में दाखिल हुए। जिस बैनर पर केजरीवाल गुमशुदा लिखा हुआ था। कपिल ने कहा कि पूरे मानसून सत्र के दौरान केजरीवाल सदन से गायब रहे। लेकिन कपिल के अवाज उठाने पर उन्हें सदन से बाहर किया गया।

kapil mishra, AAP, against, arvind kejriwal, delhi, cm, assembly
kapil mishra

बता दें कि कपिल ने कहा कि सदन में मॉनसून सत्र को 4 दिन हो गए हैं। लेकिन केजरीवाल एक बार भी सदन में नहीं आए। केजरीवाल सदन की हर कार्रवाही से गायब रहे। उन्होंने कहा कि हमने जो ट्वीटर पर कैंपन शुरू किया है उसके जरिए लोग केजरीवाल को स सदन में आने के लिए निर्देश दे रही है। कपिल ने कहा कि ये अभियान खुद में अनोखा है। ये अभियान लापरवाह सीएम को सदन में आने के लिए मजबूर कर देगा। हालांकि केजरीवाल की मॉनसून के प्रति बेरूखी देखने को मिलती है। आप से अलग होने के बाद कपिल और केजरीवाल के बीच हमलो का दौर थमा नहीं है। आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने सिर्फ केजरीवाल के खिलाफ आवाज नहीं उठाई है बल्कि अपने सीएम के खिलाफ एक अनोखा अभियान भी चलाया है।

Related posts

Angry Elephant Video: हाथी को आया गुस्सा तो बाइक को बना डाला फुटबॉल

Nitin Gupta

इस्पात उत्पादों की मांग काफी बढ़ी ‘मेक इन इंडिया’ पहल को प्रोत्साहन

mahesh yadav

मणिपुर विधानसभा चुनाव: पहले चरण की 38 सीटों पर मतदान शुरू

kumari ashu