Breaking News featured राज्य

कपिल ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार को घेरा, बापू कि मुर्ति को पहनाया मास्क

Kapil Mishra AAP कपिल ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार को घेरा, बापू कि मुर्ति को पहनाया मास्क

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए बीजेपी के विधायक और आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक ने दिल्ली सरकार का विरोध करने के लिए एक नया ही तरीका निकाला। आम आदमी पार्टी से निष्कासित पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और राजौरी गार्डन से बीजेपी के विधायक मनिंदर सिंह सिरसा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को मास्क पहनाकर दिल्ली सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया। वहीं कपिल मिश्रा के इस कृत्य के लिए दिल्ली पुलिस ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया है। बापू की प्रतिमा को मास्क पहनाने के बाद कपिल ने कहा कि दिल्ली की आबो हवा से बापू का भी दम घुट रहा है। 16 11 2017 maskgandhi कपिल ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार को घेरा, बापू कि मुर्ति को पहनाया मास्क

मिली जानकारी के मुताबिक करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा और राजौरी गार्डन से बीजेपी के विधायक मनिंदर सिंह सिरसा 11 मुर्ति रोड पहुंचे और प्रदूषण पर दिल्ली सरकार  और मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। नारे बाजी करते -करते कपिल बापू कि मुर्ति के पास गए और उन्हें मास्क पहना दिया। बापू की मुर्ति को मास्क पहनाने को लेकर दोनों नेताओं को पुलिस हिरासत में लेकर चाणक्यपुरी पुलिस थाने ले गई।

 

इस मौके पर कपिल ने कहा कि दिल्ली की प्रदूषित हवा में बापू का दम घुट रहा है और दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रदूषण को कम करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की बजाए हरियाणा और पंजाब सरकार से मुलाकात करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर रही है। बुधवार को मीडिया में आई एक सूचना के अधिकार का जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा कि दिल्ली सरकार ने पर्यावरण टैक्स के जरिए जमा हुए 787 करोड़ रुपयों का कहां इस्तेमाल किया है, इसके बारे में जनता को बताया जाए।

Related posts

केरल में मिला जीका वायरस का पहला केस, मचा हड़कंप 

Rahul

श्रीनगर: मस्जिद के बाहर संदिग्ध ने की फायरिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

Pradeep sharma

समय से पहले विधानसभा भंग होने पर तुरंत लागू होगी आचार संहिता- चुनाव आयोग

rituraj