मनोरंजन देश राजस्थान

राजस्थान: दीपिका पादुकोण के बाद, करनी सेना ने महिला मंत्री को दी “नाक काटने” की धमकी

Untitled 170 राजस्थान: दीपिका पादुकोण के बाद, करनी सेना ने महिला मंत्री को दी "नाक काटने" की धमकी

नई दिल्ली। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप प्रत्यारोप और बयानबाजियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। राजपूतों की करणी सेना की ओर से राजस्थान की शिक्षा मंत्री को नाक, कान काटने की धमकी दी गई है। आपको बता दें कि करणी सेना ने किरण माहेश्नवरी पर आरोप लगाते हुए कहा है, ‘ कि उन्होंने कथित रूप से राजपूतों की तुलना चूहों से कीट है’ हालांकि, मंत्री ने कहा कि उनका इशारा समुदाय विशेष के लिए नहीं था। इसके बावजूद राजपूत संगठन ने इसके लिए तत्काल माफी की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने उनके बयान की निंदा की है।

 

 

Untitled 171 राजस्थान: दीपिका पादुकोण के बाद, करनी सेना ने महिला मंत्री को दी "नाक काटने" की धमकी

 

 

पद्मावत विवाद करें याद

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में माहेश्वरी से अगले विधानसभा चुनावों में सर्व राजपूत समाज संघर्ष समिति द्वारा बीजेपी के खिलाफ प्रचार करणी सेना ने अपनी बैठक के बाद मंत्री को तत्काल माफी या गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। करणी सेना ने उन्हें याद दिलाते हुए कहा था कि उन्हें ऐसे बयान देने से पहले पद्मावत विवाद के समय दीपिका पादुकोण वाली घटना याद रखनी चाहिए।

 

ये भी पढ़े- राजस्थान चुनाव -कल हो सकता है बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद पर फैसला

 

 ‘चूहों’ के दम पर जीता था चुनाव

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल मकराना ने एक वीडियो के जरिए कहा, “राजस्थान में राजपूत समुदाय के समर्थन से बीजेपी मजबूत स्थिति में है। पिछले विधानसभा चुनावों में माहेश्वरी ने इन्हीं ‘चूहों’ के दम पर चुनाव जीता था और अब आगामी चुनावों में हम उन्हें सबक सिखाएंगे।”

 

समुदाय का अपमान नहीं सहेंगे

उन्होंने कहा, “उनकी विधानसभा (राजसमंद) में 40,000 राजपूत मतदाता हैं। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। राज्य सरकार को भी इस संबंध में बयान जारी करना चाहिए। ” उन्होंने कहा कि वो महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन वो एक महिला द्वारा उनके समुदाय का अपमान नहीं सहेंगे।

 

ये भी पढ़े राजस्थान चुनाव को लेकर क्या बीजेपी है तैयार जाने चुनावी रणनीति

 

राजपूत समुदाय से माफी मांगनी चाहिए

माहेश्वरी ने हालांकि राजपूतों के खिलाफ किसी आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने की बात से इंकार किया और उन्होंने यह स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस के खिलाफ उनके बयान को तोड़-मरोड़कर समुदाय के खिलाफ बताया जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा कि माहेश्वरी को पूरी राजपूत समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि इससे पहले करणी सेना की ओर के फिल्म पद्मावत के खिलाफ दीपिक पादुकोण को नाक काटने की धमकी दी गई थी और इसी के साथ संजय लीला भंसाली को मारने की धमकी भी दी गई थी।

Related posts

Afghanistan Crisis: तालिबान का डर, चमन बॉर्डर से हजारों की संख्या में पाकिस्तान पहुंच रहे लोग, बताई तालिबान के क्रूरता की कहानी

Saurabh

खुद का Emoji पाने वाली पहली फिल्म बनी सलमान की ‘ट्यूबलाइट’

Rani Naqvi

पाक भेजता है ड्रग्स, बढ़ावा देने पर खड़ी करुंगा खाट : राजनाथ सिंह

shipra saxena